हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन राधाष्टमी मनाई जाएगी। इस दिन विशेष रूप से राधारानी की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि अगर आपने जन्माष्टमी का व्रत रखा है, तो राधाष्टमी व्रत भी रखना उत्तम फलदायी माना जाता है। राधाष्टमी का पर्व प्रेम, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो राधाष्टमी के दिन व्रत रखने से व्यक्ति को उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। अब ऐसे में राधाष्टमी के दिन राधा रानी का श्रृंगार किस विधि से करनी चाहिए। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
राधा रानी के श्रृंगार के लिए सामग्री के बारे में विस्तार से जान लें।
इसे जरूर पढ़ें - Pitru Paksha 2024 Kab Hai 2024: कब है पितृपक्ष, जानें श्राद्ध की तिथियां और महत्व
राधा रानी का श्रृंगार करने के दौरान मंत्रों का जाप विशेष रूप से करनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को उत्तम फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो जाती है। इसके अलावा अगर आपके विवाह में देरी हो रही है, तो मंत्रों का जाप करने से सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Pitru Paksha 2024 Shradh Niyam: किसका श्राद्ध कौन कर सकता है, जानें पितृ पक्ष से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।