phulera dooj  ki puja

Phulera Dooj 2024 Puja Vidhi: फुलेरा दूज पर इस विधि से करें श्री राधा कृष्ण की पूजा, खुशियों से भर जाएगा जीवन

फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज मनाई जाती है। इस दिन बांके बिहारी मंदिर समेत समस्त ब्रज मंडल में फूलों वाली होली खेली जाती है। साथ ही, इस दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा का भी विधान है। 
Editorial
Updated:- 2024-02-29, 17:29 IST

Shri Radha Krishna Puja Vidhi: फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज मनाई जाती है। इस दिन बांके बिहारी मंदिर समेत समस्त ब्रज मंडल में फूलों वाली होली खेली जाती है। साथ ही, इस दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा का भी विधान है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि किस विधि से फुलेरा दूज के दिन श्री राधा कृष्ण की पूजा कर सकते हैं और उन्हें प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।   

फुलेरा दूज 2024 पूजा विधि 

phulera dooj puja vidhi

फुलेरा दूज के दिन सबसे पहले स्नान कर लें। फिर स्वच्छ वस्त्र धारण कर श्री राधा रानी और श्री कृष्ण के समक्ष जाएं। इसके बाद व्रत श्री राधा कृष्ण का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। 

श्री राधा कृष्ण को स्नान कराएं। पहले श्री राधा रानी और फिर श्री कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करें। फिर उसके बाद गोपी चंदन से उनके शरीर पर लगी चिकनाहट को दूर करें। 

यह भी पढ़ें: Phulera Dooj 2024: इस साल कब है फुलेरा दूज? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

इसके बाद श्री राधा कृष्ण का श्रृंगार करें। उन्हें नई पोशाक पहनाएं। इसके बाद एक टोकरी में ढेर सारे फूल भर लें और श्री राधा कृष्ण को तांबे के किसी बर्तन में विराजित कर लें। 

phulera dooj  puja vidhi

फिर उन फूलों को ऊपर की ओर से श्री राधा कृष्ण पर बरसाएं। ध्यान रहे कि फूल तब तक बरसाने हैं जब तक कि श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा गर्दन तक फूलों से नहीं ढक जाती है।  

इसके बाद श्री राधा कृष्ण को धुप, दीप, नैवेद्य, फल आदि अर्पित करें। फिर श्री राधा रानी और श्री कृष्ण के मंत्रों का जाप करें। मंत्र जाप के बाद ब्रज के होली के भजन गाएं। 

यह भी पढ़ें: Phulera Dooj 2024: फुलेरा दूज के दिन भोलेनाथ और मां पार्वती को चढ़ाएं ये फूल, दांपत्य जीवन रहेगा सुखमय

श्री राधा कृष्ण को भोग लगाएं और दोनों की आरती करें। इसके बाद भोग को प्रसाद के रूप में वितरित करें। अगले दिन चढ़ाए हुए फूलों को लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रखें। 

ऐसा माना जाता है कि श्री राधा कृष्ण पर चढ़ाए गए फूल अपने वास रखने से वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंध मधुर बनता है। जीवनसाथी एवं प्रेमी के साथ रिश्ता मजबूत होता है।

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किस विधि से फुलेरा दूज पर श्री राधा कृष्ण की पूजा कर उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi, wikipedia 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;