Personality Traits Of Brown Eyes People: ज्योतिष शास्त्र की ही एक शाखा है सामुद्रिक शास्त्र। जहां एक ओर ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की कुंडली देखकर उसके स्वभाव और उसके भविष्य का अंदाजा लगाया जाता है। वहीं, सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति की शारीरिक बनावट के माध्यम से उसके व्यवहार और उसके आने वाले कल के बारे में जानकारी दी जाती है।
इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि किसी भी व्यक्ति की आंखों की पुतलियों के रंग से भी उसके बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि आंखों का अलग-अलग रंग व्यक्ति के अलग-अलग व्यक्तित्व को दर्शाता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि अगर आंखों का रंग भूरा हो तो ऐसे लोग कैसे होते हैं।
भूरी आंख वालों का स्वभाव कैसा होता है?
जिन लोगों की आंखें भूरी होती हैं, उन लोगों को हर परिस्थिति में खुश रहना आता है। ये कभी भी दुख को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं। हालांकि इनके साथ ये समस्या हमेशा रहती है कि ये कभी भी दूसरों की तकलीफों को नहीं समझते हैं।
यह भी पढ़ें:कौन सी हैं वास्तु शास्त्र की 8 दिशाएं? जानें कैसे पड़ता है इनका जीवन पर असर
भूरी आंखें जिनकी होती हैं वो कुछ हद तक स्पष्ट बोलना पसंद करते हैं, लेकिन जहां इन्हें इनका लाभ नजर आता है वहां ये अपनी जरूरत के हिसाब से बातें घुमाना भी जानते हैं। साथ ही, दूसरों की बातें जानने का इन्हें शौक होता है।
हालांकि यह खुद के बारे में किसी के साथ भी ज्यादा चीजें शेयर करने से बचते हैं। भूरी आंख वाले लोगों के लिए ऐसा कहा जा सकता है कि कभी-कभी साफ बोलने के चक्कर में यह बड़बोलापन अपना झलका देते हैं और मुसीबत मोल ले लेते हैं।
यह भी पढ़ें:मिथिला का बाबाधाम क्यों कहलाता है बिहार का यह मंदिर?
जिन लोगों की आंखें भूरी होती हैं उनके अंदर गुस्सा बड़ी जल्दी भरता है। ऐसे लोग बात-बात पर गुस्सा हो जाते हैं और कभी-कभी परिस्थिति को समझे बिना ही रियेक्ट कर देते हैं। ऐसे लोगों में लग्जरी लाइफ जीने की चाहत होती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह अजान सकते हैं कि जिन लोगों की आंखें भूरी होती हैं, उन लोगों का स्वभाव एवं भविष्य कैसा होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों