बात-बात पर आता है गुस्सा तो इन ज्योतिष उपायों पर करें अमल

आप में से बहुत से ऐसी लोग होंगे जिन्हें बहित जल्दी गुस्सा आता होगा। अगर आप भी अपने इसी गुस्से से परेशान हैं तो आज से ही करें ज्योतिष के ये सरल उपाय।
Gaveshna Sharma

Gussa Kam Karne Ke Liye Kya kare: आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनका गुस्सा बहुत तेज होगा और गुस्सा आता भी बहुत जल्दी होगा। बात-बात पर गुस्सा आना न सिर्फ सेहत के लिए बुरा है बल्कि इससे आपकी छवि भी खराब होती है। 

हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने हमें कुछ साराल ज्योतिष उपाय बताए हैं जिनसे बड़ी ही सरलता से आपका गुस्सा धीरे-धीरे कुछ ही समय में कम हो जाएग और आपके अंदर धैर्य का संचार होगा। आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में। 

1 चांदी

ज्योतिष के अनुसार, अगर आपको बात-बात पर गुस्सा आता है तो ऐसे में आप चांदी का पेंडेंट गले में धारण कर सकते हैं। इससे आपका गुस्सा कंट्रोल में रहेगा। इसके अलावा आप चांदी का टुकड़ा भी अपने पास रख सकते हैं। 

2 चंद्रमा

ज्योतिष के अनुसार, अगर आपको बहुत शीघ्र गुस्सा आता है तो आपको चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए या फिर आप चन्द्रमा (भगवान शिव ने क्यों किया चंद्रमा को मस्तक पर धारण) के मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं। इससे आपके व्यवहार में शीतलता बढ़ेगी और गुस्सा शांत होगा। 

3 इत्र

ज्योतिष के अनुसार, अगर आपको जल्दी गुस्सा आता है तो आप इत्र का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि इत्र के स्थान पर आप परफ्यूम भी इस्तेमाल में ला सकते हैं लेकिन इत्र ज्यादा बेहतर होगा। हाथ पर इत्र मलें और जब भी गुस्सा आए उस इत्र को सूंघ लें।

इसे जरूर पढ़ें: जीवन में एक बार क्यों करना चाहिए गौ दान, जानें इसका महत्व 

4 चंदन

चंदन की तासीर ठंडी होती है। चंदन को मस्तक या हृदय पर लगाने से गुस्सा शांत होता है। धीरे-धीरे आपके मन में गुस्से के बदले धैर्य स्थान लेने लगता है और चीजों को समझने की प्रवृत्ति में बढ़ोतरी होती है। 

5 धरती मां

धरती मां में हर एक चीज सोख लेने की क्षमता है। ऐसे में अगर आप रोजाना उतने के बाद पहले दायां पैर जमीन पर रखते हैं और फिर धरती मां को स्पर्श करते हैं तो इससे आपको आपके गुस्से पर काबू करने में मदद मिलेगी।  

6 सूर्य अर्घ्य

रोजाना नियमित सूर्य देव (सूर्य देव की आरती) को अर्घ्य देने से न सिर्फ कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है बल्कि सूर्य कृपा भी बरसती है। साथ ही, सूर्य को अर्घ्य देने से गुस्से पर नियंत्रण रखने में भी मदद मिलती है। 

इसे जरूर पढ़ें: शनिदेव की चाल क्यों है टेढ़ी? किसने दिया था लंगड़े होने का श्राप

7 लाल रंग

लाल रंग प्यार के साथ-साथ क्रोध को भी दर्शाता है। ऐसे मेंनियमित रूप से या हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पथ करने से  अगर आपका गुस्सा तेज है तो आपको लाल या गहरे और भड़कीले रंगों से दूर रहना चाहिए। हल्के रंग के कपड़े या सफेद रंग के कपड़ों को ज्यादा पहनना चाहिए।  

8 हनुमान चालीसा

अगर आपका गुस्सा बहुत तेज है या आपको बात-बात पर गुस्सा आता है तो आपको रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे आपको गुस्सा कंट्रोल करने में मदद मिलेगी और आपके भीतर धीरज का गुण पनपेगा। 

तो ये थे गुस्सा कम करने के सरल और असरदार ज्योतिष उपाय। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

Image Credit: Shuttertsock, Pinterest, Herzindagi

Expert tips Astrology Astrology Significance Astrology Upay Astro tips Anger Management