Papmochani Ekadashi 2025 Daan: पापमोचनी एकादशी के दिन जरूर करें इन चीजों का दान, सुख-सौभाग्य में हो सकती है वृद्धि

हिंदू धर्म में पापमोचनी एकादशी का व्रत सुख-समृद्धि का कारक माना जाता है। अब ऐसे में इस दिन किन चीजों का दान करने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
 papmochani ekadashi 2025 what things should be donate for good fortune

सनातन धर्म में पापमोचनी एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने और पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को मनचाहे फलों की प्राप्ति हो सकती है। इतना ही नहीं, अगर किसी व्यक्ति के जीवन में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है तो पापमोचनी एकादशी के दिन व्रत रखने से पुण्य फलों की प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे में इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

पापमोचनी एकादशी के दिन करें अन्न का दान

daan-in-hinduism

पापमोचनी एकादशी के दिन अन्न दान करने से व्यक्ति को धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और सुख-सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा अन्न का दान करने से मां अन्नपूर्णा भी बेहद प्रसन्न होती है।

पापमोचनी एकादशी के दिन करें गुड़ का दान

पापमोचनी एकादशी का व्रत पापों का नाश करने वाला माना जाता है। इस दिन गुड़ का दान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति हो सकती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुड़ का संबंध सूर्य देव से माना जाता है। एकादशी के दिन गुड़ का दान करने से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इसे जरूर पढ़ें- March Ekadashi Dates 2025: मार्च के महीने में कब-कब पड़ेंगी एकादशी तिथियां, शुभ मुहूर्त समेत यहां लें अन्य जानकारी

पापमोचनी एकादशी के दिन करें पीले वस्त्र का दान

पापमोचनी एकादशी के दिन पीले वस्त्र का दान करना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और उन्हें पीले वस्त्र बहुत प्रिय हैं। इसलिए, इस दिन पीले वस्त्र का दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। पीले वस्त्र का दान करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इतना ही नहीं, पीले वस्त्र का दान करने से वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर

पापमोचनी एकादशी के दिन करें जल का दान

DAAN

पापमोचनी एकादशी के दिन जल का दान करने से पितरों को शांति मिलती है और उनकी आत्मा तृप्त होती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, पापमोचनी एकादशी के दिन जल दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। इस दिन जल का दान करने से सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है। इसलिए जल का दान जरूर करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP