मई महीने यानी कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की विनायक चतुर्थी इस साल 1 मई, गुरुवार के दिन पड़ रही है। विनायक चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा का विशेष विधान है। माना जाता है कि विनायक चतुर्थी के दिन श्री गणेश की पूजा करने से बुद्धि बल की प्राप्ति होती है और जीवन के विघ्नों का अंत होता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा भी माना गया है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए सबसे सरल उपाय है उनके समक्ष उनका प्रिय दीपक प्रज्वलित करना। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि वैशाख विनायक चतुर्थी के दिन श्री गणेश के लिए कौन सा दीया जलाना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ।
मई वैशाख विनायक चतुर्थी 2025 पर कौन सा दीया जलाएं?
दूर्वा घास भगवान गणेश को बहुत प्रिय है। माना जाता है कि इसमें गणेश तत्व को आकर्षित करने की सबसे अधिक क्षमता होती है। इसलिए, इसे अर्पित करने से और इसका दीया जलाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है। गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है। ऐसे में दूर्वा घास का दीया जलाने से जीवन में आने वाली बाधाएं और परेशानियां दूर होती हैं।
दूर्वा घास को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसका दीया जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है। दूर्वा घास के आगे के छोर पर त्रिदेवों यानी कि ब्रह्म, भगवान विष्णु और भगवान शिव का वास माना जाता है। ऐसे में दूर्वा का दीया जलाने से श्री गणेश के साथ ही त्रिदेवों का आशीर्वाद भी मिलता है और आध्यात्मिक बल में वृद्धि होती है।
दूर्वा घास को पवित्र माना जाता है और यह पूजा में शुद्धता का प्रतीक है। इसका दीया जलाने से नकारात्मक ऊर्जा, बुरी शक्तियां, काली नजर आदि सभी दूर हो जाती हैं। दूर्वा घा सका दीया जलाने से बुध ग्रह भी मजबूत होते हैं जिससे शिक्षा और करियर के क्ष्तेरा में सफलता प्राप्त होती है। दूर्वा घास का दीया जलाने की एक सरल विधि से जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है।
दूर्वा घास का दीया जलाने के लिए सबसे पहले कुछ तिनके उसके बाजार से लाएं और फिर उन्हें सुखा लें। इसके बाद उनका चूरा बनाकर या तो उस चूरे को घी में मिला लें या फिर अलसी के तेल में मिलाकर रख लें। फिर घी मिले उस चूरे से गणेश जी के समक्ष विनायक चतुर्थी के दिन उस दीये को प्रज्वलित करें। इस बात का ध्यान करें कि कलावे की बत्ती का दीया जलाएं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों