Lakshmi Narayan Yog Ke Labh: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राशि परिवर्तन को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। जब भी कोई ग्रह किसी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उसके गोचर करने से कुछ योगों का निर्माण होता है। यह योग शुभ और अशुभ दोनों हो सकते हैं और व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं।
इन योगों का बनना व्यक्ति के जीवन में होने वाली घटनाओं को निर्धारित करता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि जहां कुछ योग व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता लाते हैं तो वहीं, कुछ योगों के निर्माण से व्यक्ति को बहुत लाभ मिलता है। इस कड़ी में आज हम जानेंगे कि क्या होता है लक्ष्मी नारायण योग और कैसा होता है इसका प्रभाव।
कब बनता है लक्ष्मी नारायण योग?
जब किसी राशि में बुध और शुक्र ग्रह की युति होती है यानी कि दोनों ग्रह एक साथ आते हैं और दोनों का स्थान भी उच्च होता है। साथ ही, देव गुरु बृहस्पति की भी उस समय दृष्टि दोनों ग्रहों पर पड़ रही हो तब लक्ष्मी नारायण योग बनता है।
यह भी पढ़ें:क्या आपकी भी आंखों की पुतली का रंग है भूरा? जानें अपनी ये खासियत
कुंडली में अगर लक्ष्मी नारायण योग बनता है तो इसके प्रभाव से भारी धन लाभ की परिस्थितियां पैदा होती हैं क्योंकि लक्ष्मी नारायण योग राजयोगों की श्रेणी में आता है। इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को साड़ी सुख-सुविधाएं मिलने लग जाती हैं।
लक्ष्मी नारायण अगर कुंडली में बन जाए तो व्यक्ति को कभी भी दरिद्रता का सामना नहीं करना पड़ता है और अगर आप पहले से तंगी भोग रहे हैं तो इस योग के निर्माण के बाद आप पर साक्षात भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा होती है।
यह भी पढ़ें:मिथिला का बाबाधाम क्यों कहलाता है बिहार का यह मंदिर?
लक्ष्मी नरायण योग के निर्माण से और इसके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव से व्यक्ति की बुद्धि में वृद्धि होती है। व्यक्ति को मानसिक शांति प्राप्त होती है और अपनी तीव्र बुद्धि के कारण उसे जीवन में सफलता प्राप्त होती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्या होता है लक्ष्मी नारायण योग और कैसा होता है इसका प्रभाव एवं कब बनता है ये कुंडली में। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों