kalashtami 2025 offer these things to kaal bhairav to overcome with financial losses

कालाष्टमी के दिन काल भैरव बाबा को चढ़ाएं ये 4 चीजें, धन हानि से मिल सकता है छुटकारा

हिंदू धर्म में कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा की पूजा का विधान है। अब ऐसे में अगर आप कालभैरव की पूजा कर रहे हैं तो उन्हें क्या चढ़ाने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-06-16, 16:41 IST

सनातन धर्म में कालाष्टमी के दिन पूजा करने से भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो जाती है। यह व्रत ग्रहदोष से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है। कालभैरव बाबा भगवान शिव के रौद्र स्वरूप हैं। इनकी पूजा से व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। आपको बता दें, कालाष्टमी के दिन बुरी नजर से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है। अब ऐसे में अगर आप कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा की पूजा कर रहे हैं तो उन्हें क्या चढ़ाने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

कालभैरव बाबा को चढ़ाएं काले तिल

17_10_2023-kale_til_ke_fayde_23558297 (1)

काले तिल का संबंध शनि, राहु और केतु से होने के कारण, कालाष्टमी पर काल भैरव को काले तिल चढ़ाने से इन ग्रहों के अशुभ प्रभावों को शांत करने में मदद मिलती है। यदि आपकी कुंडली में इन ग्रहों के कारण कोई दोष है, तो इस उपाय से काफी राहत मिल सकती है। काल भैरव नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों के संहारक हैं। काले तिल नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी सहायक माने जाते हैं। इसलिए कालभैरव को काले तिल जरूर चढ़ाएं।

कालभैरव बाबा को चढ़ाएं सरसो तेल

कालभैरव को शत्रु नाशक देवता के रूप में पूजा जाता है। सरसों का तेल अर्पित करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और उनसे उत्पन्न होने वाली बाधाएं दूर होती हैं। यह बुरी शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जाओं से भी रक्षा करता है। अगर किसी जातक को स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो कालभैरव बाबा को सरसो तेल चढ़ाने से लाभ हो सकता है।

कालभैरव बाबा को चढ़ाएं गुड़

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान कालभैरव को गुड़ अर्पित करने से शनि, राहु और केतु जैसे क्रूर ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है। ऐसी मान्यता है कि गुड़ चढ़ाने से आर्थिक बाधाएं दूर होती हैं और कर्ज से मुक्ति मिलती है। भगवान कालभैरव की कृपा से धन संबंधी समस्याओं का समाधान होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

इसे जरूर पढ़ें -  Hindu Mythology: हर शक्तिपीठ के पास क्यों विराजमान होते हैं भैरव जी? जानें रहस्य

कालभैरव बाबा को चढ़ाएं काली उड़द की दाल

images (6)

भगवान कालभैरव स्वयं नकारात्मक ऊर्जाओं के संहारक हैं। जब हम उन्हें काली उड़द की दाल अर्पित करते हैं, तो यह माना जाता है कि हम अपनी सभी नकारात्मकताओं, भय और संकटों को उनके चरणों में अर्पित कर रहे हैं, जिससे वे उन्हें दूर करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें -  घर में कालभैरव की पूजा क्यों नहीं कर सकते हैं?

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;