जुलाई की मासिक दुर्गाष्टमी 2025 के दिन लौंग से करें ये 3 काम, खुशियों पर लगी बुरी नजर होगी दूर

मासिक दुर्गाष्टमी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा फल नवरात्रि की पूजा के बराबर होता है। वहीं, जुलाई की मासिक दुर्गाष्टमी के दिन लौंग से जुड़े कुछ उपाय करना भी लाभकारी हो सकता है।
july masik durgashtami 2025 upay

मासिक दुर्गाष्टमी का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है। हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को यह व्रत रखा जाता है। इस दिन मां दुर्गा की पूजा और व्रत करने से भक्तों को उनकी विशेष कृपा मिलती है जिससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी परेशानियां दूर होती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस पूजा का फल नवरात्रि की पूजा के बराबर होता है। वहीं, जुलाई 2025 में मासिक दुर्गाष्टमी 3 जुलाई, गुरुवार को पड़ेगी। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि जुलाई की मासिक दुर्गाष्टमी के दिन लौंग से जुड़े कुछ उपाय करने से घर-परिवार को लगी बुरी नजर को दूर किया जा सकता है।

मासिक दुर्गाष्टमी जुलाई 2025 लौंग के उपाय

मासिक दुर्गाष्टमी के दिन पूजा करते समय मां दुर्गा को दो लौंग का एक जोड़ा जिसमें फूल बना हुआ हो अर्पित करें।

masik durgashtami pr kare ye upay

ऐसा माना जाता है कि यह उपाय करने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है। आप चाहें तो पूजा के बाद इन लौंग को अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:माता दुर्गा की इस विधि से की गई पूजा हो सकती है विशेष फलदायी, यहां जानें पूजन सामग्री समेत अन्य बातें

अगर आपको लगता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा है या किसी की बुरी नजर लगी है तो मासिक दुर्गाष्टमी की शाम को एक मिट्टी के दीपक में कपूर के साथ दो लौंग जलाएं। इसे पूरे घर में घुमाएं और फिर दीपक को घर के बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। इससे घर का वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।

अपनी किसी विशेष मनोकामना को पूरा करने के लिए मासिक दुर्गाष्टमी के दिन देवी दुर्गा के सामने बैठकर 'ॐ दुं दुर्गायै नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें। जाप करते समय अपने हाथ में 7 लौंग रखें। जाप पूरा होने के बाद इन लौंग को किसी लाल कपड़े में बांधकर अपने पूजा स्थान पर रख दें। माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होती है।

यह भी पढ़ें:Maa Durga: सिर्फ 7 श्लोकों में समाया है दुर्गा सप्तशती का पूरा पाठ, जानें अर्थ और लाभ

अगर आपके कार्य बार-बार अटक रहे हैं या कोई काम पूरा नहीं हो पा रहा है तो जुलाई माह की मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा को 5 लौंग और 5 इलायची अर्पित करें। इसके बाद, दुर्गा चालीसा का पाठ करें। संभव हो सके तो 21 बार पाठ करें संकल्प के साथ। यह उपाय रुके हुए कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने में मदद करता है।

july masik durgashtami 2025 pr kare ye upay

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा को कौन से फूल चढ़ाने चाहिए? 

    मासिक दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा को यूं तो कोई भी फूल चढ़ा सकते हैं, लेकिन गुड़हल का फूल चढ़ाना श्रेष्ठ माना जाता है।