आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्होंने कहीं न कहीं और कभी न कभी धन का दान किया होगा। शास्त्रों में बताया गया है कि दान करना बहुत शुभ होता है और इससे पुण्यों में वृद्धि होती है। इसके अलावा, शास्त्रों में दान के प्रकार भी बताये गये हैं और साथ ही, दान करने के नियम भी वर्णित हैं। कई प्रकार के दानों में से एक है धन दान यानी कि पैसों का दान करना। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि धन का दान करना व्यक्ति के लिए सही भी है और गलत भी यानी कि धन का दान करने से दान करने वाले व्यक्ति पर इसका शुभ प्रभाव भी पड़ सकता है और अशुभ भी। ऐसे में आइये जानते हैं कि कब धन का दान करना अच्छा है और कब धन का दान करना बहुत बुरा सिद्ध हो सकता है।
धन का दान करना चाहिए या नहीं?
शास्त्रों में यह वर्णित है कि धन का दान करना सही है लेकिन कुछ परिस्थितियों में धन का दान, दान करने वाले व्यक्ति के लिए बहुत बुरा हो सकता है। ऐसे में यह जरूरी है धन का दान करते समय नियमों का ध्यान रखें।
शास्त्रों में बताया गया है कि अगर आप धन दे रहे हैं किसी को फिर चाहे वह किसी भिकारी को पैसा देना हो या फिर मंदिर में भी क्यों न पैसों का दान करना हो, तो सबसे पहले पात्र देखें। उचित पात्र का चयन करें।
यह भी पढ़ें:Hindu Belief: गुरुवार के दिन केले का दान क्यों करना चाहिए? जानें लाभ और महत्व
सरल शब्दों में कहें तो धन का दान करते समय यह देखना आवश्यक है कि जिसे धन दिया जा रहा है वह उस दान के लायक है भी या नहीं, क्योंकि अगर उस व्यक्ति ने धन का दुरुपयोग किया तो पाप आपको लगेगा।
इसके अलावा, अगर आप ऐसे धन का दान कर रहे हैं जो आपका है ही नहीं या फिर आपने बेईमानी से अर्जित किया है तो इस परिस्थिति में ऐसे धन का दान करने से आपकी पैसों की तिजोरी उल्टी खाली हो जाएगी।
अगर किसी और से छीन कर धन का दान कर रहे हैं तो ऐसे में उस धन दान का पुन्य उसे मिलेगा जिसका धन है और आपको मां लक्ष्मी के क्रोध के चलते भारी आर्थिक संकट झेलना पड़ेगा। घर में अशुभता आ जाएगी।
परिवार को कष्ट पहुंचकर भी धन का दान नहीं करना चाहिए। परिवार तैयार नहीं है दान के लिए और अगर आप परिवार के विरुद्ध जाकर दान करते हैं धन का तो इससे विपरीत प्रभाव आपके जीवन और घर पर पड़ता है।
यह भी पढ़ें:जीवन में एक बार क्यों करना चाहिए गौ दान, जानें इसका महत्व
धन का दान करते समय मन में अहंकार पाला हुआ है तो सोच लें कि ऐसा दान आपके पुण्यों को नष्ट कर पापों में वृद्धि कर देगा। यहां तक कि धन दान का गुणगान करते हैं तो इससे भी धन हानि घर में होने लगती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों