लड्डू गोपाल के लिए बनाएं कपूर और गुलाब की खुशबू से भरपूर ये खास चंदन, जानें बनाने का तरीका

लड्डू गोपाल के श्रृंगार के लिए चंदन बहुत आवश्यक सामग्री है। ऐसे में आज हम आपको एक सुगंधित चंदन की विधि बताएंगे, जिसे यदि आप लड्डू गोपाल को लगाते हैं, तो  वह बहुत प्रसन्न होंगे।

 
Chandan paste for Laddu Gopal

लड्डू गोपाल की पूजा तो सभी करते हैं और उन्हें तिलक के रूप में बाजार से खरीदा हुआ चंदन लगाते हैं। बता दें कि आप बाजार के खरीदे हुए चंदन के अलावा घर पर ही उनके लिए सुगंधित चंदन बना सकते हैं। लड्डू गोपाल को चंदन का पत्रावली श्रृंगार बहुत पसंद है, ऐसे में आज हम आपको घर पर ही सुगंधित चंदन बनाने की विधि और कान्हा को लगाने की विधि दोनों ही बताने वाले हैं। चलिए इस लेख में जानते हैं, चंदन बनाने की विधि।

चंदन बनाने की विधि

Chandan recipe for Laddu Gopal

सामग्री:

  • चंदन लकड़ी
  • कपूर का टुकड़ा
  • इत्र (कोई भी आपके पसंद का)
  • 1/2 कप गुलाब की पंखुड़ी
  • 2 टेबलस्पून गुलाब जल
  • 3-4 केसर की लड़ी

कैसे बनाएं लड्डू गोपाल के लिए सुगंधित चंदन:

  • चंदन घिसने वाली चौकी में कपूर को कुचलकर डालें।
  • अब खुशबू के लिए इत्र, केसर, गुलाब जल डालकर चंदन की लकड़ी से घिसना शुरू करें।
  • अपनी आवश्यकता अनुसार चंदन की लकड़ी से चंदन घिस लें।
  • बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा गंगा जल डालें, ताकी चंदन सूखे नहीं।
  • सभी चीजें अच्छे से पीस जाए और चंदन भी पर्याप्त मात्रा में हो जाए तो एक कटोरी में चंदन निकाल लें।
  • चंदन को और अधिक सुगंधित बनाने के लिए उसमें इत्र और गुलाब ऑयल मिलाएं।
  • सभी को मिक्स करने के बाद इसे आप किसी छोटी डिबिया में रख सकते हैं, ताकि इसे कुछ समय के लिए स्टोर किया जा सके।

लड्डू गोपाल को कैसे लगाएं चंदन

How to prepare chandan for Laddu Gopal

  • लड्डू गोपाल को चंदन लगाने से पहले उन्हें शुद्ध जल और गंगा जल से स्नान करवा लें।
  • स्नान के बाद लड्डू गोपाल को पोंछकर कपड़े पहना लें।
  • अब लड्डू गोपाल के चरण और हाथ में उंगलियों की मदद से चंदन लगाएं।
  • हाथ और चरण में चंदन लगाने के बाद उनके चेहरे में टीका लगाएं।
  • आप चाहें तो लड्डू गोपाल का पत्रावली श्रृंगार भी इस चंदन से कर सकते हैं।
  • यह चंदन गर्मी के दिनों के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि यह शरीर को ठंडक प्रदान करता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP