(kuldevi and Kuldevta) हिंदू धर्म में कुलदेवी या कुलदेवता की पूजा का विशेष महत्व है। इनके बिना कोई भी मांगलिक कार्य आरंभ नहीं किया जाता है। बता दें, अलग-अलग समुदायों के भिन्न कुलदेवी और कुलदेवता होते हैं। जो परिवार का प्रतिनिधित्व करते हैं। अब सवाल यह है कि अगर आपको अपने कुलदेवी या कुलदेवता के बारे में पता नहीं है, तो कैसे पता करें और किन उपायों को करना अनिवार्य होता है।
आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
जानें कुलदेवी या कुलदेवता की पूजा का महत्व (Importance of worshiping Kuldevi or family deity)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हर परिवार का एक विशेष दैविय संबंध होता है। जो पीढ़ी दर पीढ़ी के माध्यम से आगे बढ़ता है। कुलदेवी और कुलदेवता को संरक्षण के रूप में देखा जाता है, क्योंकि ये परिवार के सभी सदस्यों की रक्षा करते हैं।
कुलदेवी और देवता की पूजा करने से परिवार में कभी किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है और उनकी कृपा बनी रहती है।
ऐसी कहा जाता है कि अगर विवाहित जोड़े को कुल देवी और देवता के दर्शन कराए जाए, तो उनके दांपत्य जीवन में कभी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है।
इसे जरूर पढ़ें - आखिर क्यों होते हैं हम सभी के कुलदेवी या कुलदेवता, जानें महत्व
कैसे पता करें कौन है कुलदेवी और कुलदेवता? (How to know who is the family deity?)
अगर आपको अपने कुलदेवी के बारे में नहीं पता है, तो कुल 11 मंगलवार (मंगलवार मंत्र) तक इस प्रयोग को लगातार करें। इस प्रयोग की शुरुआत किसी भी शुक्ल पक्ष के मंगलवार से कर सकते हैं। सबसे पहले सुबह पूजा-अर्चना के समय एक साबुत सुपारी लेकर उसे स्नान कराएं और एक पट पर स्थापित करें। साथ ही प्रार्थना करें, कि हे हमारे कुलदेवी आप कौन हो और कहां हो? मुझे इसके बारे में नहीं पता है, मैं आपको जानना चाहता या चाहती हूं। इसके लिए मैं आह्वान इस सुपारी से कर रहा हूं। ऐसा 3 बार कहें और सुपारी का पंचोपचार पूजा-अर्चना करें और घर के मंदिर डपर स्थापित कर दें।
इसे जरूर पढ़ें - क्या आप पूजा और आरती के बीच का अंतर जानती हैं
उसके बाद रात में सोने से पहले सुपारी (सुपारी के उपाय) का फिर से पूजा करें और कहें कृपा कर मुझे स्वप्न में मार्गदर्शन दें। पश्चात सुपारी को अपने तकिए के नीचे रखकर सो जाएं। सुबह मंदिर में रख दें। ऐसा ग्यारह मंगलवार तक कठोर तपस्या के साथ करें। आपको अवश्य सफलता मिलेगा। इसके साथ ही आप पंडित जी का भी सहयोग ले सकते हैं। ऐसा करने से आपको कुलदेवी का पता निश्चित चल जाएगाऔर शुभ फलों की भी प्राप्ति हो सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों