Health Tarot Reading 2024: साल 2024 में कैसी रहेगी आपकी सेहत, पढ़ें अपना राशिफल

आपकी सेहत आने वाले वक्त में कैसी रहेगी, यह जानने के लिए आप भी टैरो कार्ड रीडर मौनिका शर्मा द्वारा बताए गए इस राशिफल को पढ़ सकते हैं। 

health tarot reading for year  new pic

आपने कई बार सुना होगा "जान है तो जहां है"। यह बात जिसने भी कही है बहुत सही कही है। वर्तमान समय में जो सेहतमंद है वही सबसे अमीर है क्योंकि अगर आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है, तो आप कठिन से कठिन कार्य को भी कर सकते हैं। मगर कई बार बहुत ज्‍यादा ध्‍यान रखने के बाद भी सेहत खराब हो जाती है। ऐसे में यदि हमें पहले ही पता चल जाए कि आने वाले वक्त में हमारा स्वास्थ्य कैसा रहने वाला है, तो आप पहले ही सावधानी बरत सकते हैं। इसके लिए हमने टैरो कार्ड रीडर मौनिका शर्मा से बातचीत की और राशि अनुसार भविष्यफल जाना।

मेष

यह वर्ष सेहत के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए मिले-जुले फल लेकर आएगा। इस वर्ष आपको कुछ पुराने समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अपने जीवनसाथी और बच्‍चों की सेहत का ध्‍यान रखें। बहुत लंबी यात्रा पर न जाएं। आपको इस वर्ष दांतों से जुड़ी समस्या हो सकती है। आपको अपनी डाइट का ध्‍यान रखना चाहिए और बाहर के खाने से परहेज करना चाहिए। कुछ मिलाकर अपनी सेहत को लेकर आपको सजग रहने की जरूरत है।

वृषभ

वृषभ राशि वालों के लिए सेहत के लिहाज से यह वर्ष अच्छा रहेगा। मानसिक रूप से भी आप बहुत रिलैक्स महसूस करेंगे। हो सकता है कि अप्रैल माह के बाद आपके स्वास्थ्य में गिरावट आए। आपको सिर दर्द, ज्‍वर और माइग्रेन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सीजनल और संक्रमण वाले रोगों से आपको सावधान रहने की जरूरत है। अगस्त के बाद आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

health horoscope year

मिथुन

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष आपके लिए बेहद अच्छा रहने वाला है। मानसिक रूप से आप इस साल संतुष्ट रहेंगे और किसी भी बात का आपको कोई तनाव नहीं होगा। यदि लंबे वक्त से आपको किसी बीमारी का सामना करना पड़ रहा है, तो उससे भी आपको इस वर्ष छुटकारा मिल जाएगा। जुलाई के बाद हो सकता है कि आपको छोटी-मोटी बीमारियों का सामना करना पड़े। अपनी त्‍वचा का ध्‍यान रखें और साफ-सफाई नियमित करते रहें।

कर्क

इस वर्ष आपके जीवनसाथी की सेहत में गिरावट आ सकती है। इस बात से आप बहुत ज्यादा परेशान होंगे और तनाव में भी रहेंगे। बाकी आपको हड्डी में दर्द की परेशानी हो सकती है। त्‍वचा से संबंधित यदि आपको कोई समस्या है तो आपको उसका प्रॉपर इलाज करवाना चाहिए। हो सके तो घर में नमक के पानी से पोछा लगवाएं। छोटे बच्चों का विशेष ध्‍यान रखें।

सिंह

इस साल आप काम में बहुत व्यस्त रहेंगे और खुद को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए काम के नए अवसरों को हाथ नही जानें देंगे। ऐसे में आपको शारीरिक रूप से बहुत ज्यादा थकावट रहेगी। इसके साथ ही सिर में दर्द इस साल आपको बहुत परेशान करेगा। इतना ही नहीं अपनी सेहत की ओर लापरवाही से आपके बाल भी गिरेंगे और पीठ में दर्द रहेगा। आपको ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करना होगा।

इसे जरूर पढ़ें- Cancer Tarot Prediction 2024: कर्क राशि के जातकों के लिए नया साल है खास, टैरो एक्सपर्ट से जानें

year  tarot horoscope

कन्या

साल की शुरुआत में आपको भविष्य की चिंता की वजह से तनाव की शिकायत रहेगी। हालांकि, आपको अचानक स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होगी। इस साल नसों में दर्द की समस्या से लेकर आपको सर्वाइकल की समस्या भी रह सकती है। आपको ताजा फलों के जूस का सेवन करना चाहिए। हरी घास पर नंगे पैर चलें। इससे आपकी मानसिक उलझने कम होंगी।

तुला

आप सबके बारे में सोचते हैं मगर अपना ख्याल नहीं रखते हैं। इस साल आपको अपनी तबियत का भी ध्‍यान रखना होगा। मोटापा एक बीमारी है और आपको इस बीमारी से खुद को बचाना होगा। मानसिक तनाव रहेगा मगर आपको जो भी मुसीबत हैं, उनका समाधान मिलता जाएगा और यह तनाव भी कम होता जाएगा। अपने शरीर को उतना ही थकाएं जितना आपके बस में हो।

वृच्छिक

ये साल आपके स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही अच्‍छा रहेगा। हां, आपके परिवार में किसी करीबी का स्‍वास्‍थ्‍य जरूर बिगड़ सकता है। मार्च का महीना आपके लिए कष्टकारी होगा। आपको जोड़ों का दर्द, ब्लड प्रेशर आदि की शिकायत हो सकती है। ये सारी समस्याएं आपकी खराब लाइफस्टाइल की वजह से है। आप अगर अपनी लाइफस्टाइल को ठीक कर लेंगे तो आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। नियमित व्यायाम और योगा करें। इससे आपको बहुत फायदे होंगे।

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए सेहत के लिहाज से यह वर्ष मिले-जुले फल लेकर आएगा। जनवरी से मार्च तक आपको छोटी-मोटी परेशानियां लगी रहेंगी। आपको सीजन बदलने के के साथ ही एलर्जी या बीमारी लग जाएगी। मगर मार्च के बाद आपको थोड़ी राहत मिलेगी। बाहर का भोजन खाने से बचें। अपने हाथों को हमेशा साफ करके ही खाना खाएं। आपको इस वर्ष अपनी माता जी का भी बहुत ध्‍यान रखना होगा। उन्हें किडनी या फिर जोड़ों का दर्द हो सकता है। शरीर को स्‍वस्‍थ्‍य रखने के लिए आपके योगा क्लास ज्‍वॉइन करनी चाहिए।

मकर

इस साल आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव आएगा। आपको पेट दर्द, आंखों की समस्या और सांस की समस्या तो पूरे वर्ष ही बनी रहेगी। कोशिश करें कि फोन का इस्तेमाल कम करें। किसी भी बात के बारे में बहुत अधिक न सोचें क्योंकि इससे आपको तनाव होगा और यह आपकी सेहत पर बुरा असर डालेगा। इसके साथ ही अपने शरीर को काम में इतना लगा झोंक दें कि पैरों और मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याएं हो जाएं।

कुंभ

सेहत के लिहाज से यह वर्ष आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है। आपका मन योगा और व्यायाम करने में बहुत अधिक लगेगा। हालांकि, किसी बात से आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे और नकारात्मक विचार आपको अवसाद में ले जा सकते हैं। सकारात्मक होने के लिए आपको धार्मिक गतिविधियों से जुड़ना चाहिए। अगर आपको काफी समय से किसी बीमारी से जूझना पड़ रहा है, तो आपको जुलाई के बाद थोड़ा आराम मिलेगा।

मीन

वर्ष के आरंभ में आपका स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा खराब रह सकता है मगर यह सीजनल वायरल या फिर एलर्जी होगी। बाकी पूरा साल सेहत के लिहाज से आपके लिए बहुत अच्‍छा रहेगा। सिर्फ नवंबर और दिसंबर के महीने में आपको सावधान रहने की जरूरत है। बाहर के भोजन से बचें और पानी का सेवन अधिक से अधिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP