Hanuman Jayanti Bhog 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली की पूजा में लगाएं ये भोग, सुख-सौभाग्य में होगी वृद्धि

Hanuman ji ko Kya Bhog Lagaye: हनुमान जयंती 12 अप्रैल, शनिवार के दिन पड़ रही है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें विशेष रूप से तीन चीजों का भोग अवश्य लगाना चाहिए। आइये जानते हैं कि हनुमना जन्मोत्सव पर बजरंगबली को क्या भोग लगाएं।
hanuman jayanti 2025 ka bhog

हनुमान जयंती का पर्व 12 अप्रैल, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन न सिर्फ हनुमान जी की पूजा का विधान है बल्कि इस दिन दान करने और भोज कराने का भी विशेष महत्व माना जाता है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की पूजा से जीवन के सभी संकटों का अंत हो जाता है। साथ ही, हनुमान जी की असीम कृपा भी बरसती है। वहीं, अगर हनुमान जी को प्रसन्न कर उनका सानिध्य पाना हो तो इसके लिए हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को तीन चीजों का भोग अवश्य लगाना चाहिए। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि आखिर हनुमान जी के जन्मोत्सव पर उन्हें कौन सी 3 चीजों का भोग लगाना चाहिए और क्या है उसके पीछे का कारण।

हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लगाएं बेसन के लड्डू का भोग (Hanuman Jayanti Bhog 2025)

hanuamn janmotsav 2025 lord hanuman bhog

हनुमान जी जब अपनी बाल्य अवस्था में थे तब उन्हें माता अंजना रोज बेसन के मोदक यानी कि लड्डू खिलाया करती थीं जिसे खाकर हनुमान जी बहुत प्रसन्न हो जाते थे। ऐसे में अगर हनुमान जन्मोत्सव के दिन भी हनुमान जी को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाया जाए तो इससे उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है।

हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लगाएं बूंदी या बेर का भोग (Boondi Or Ber ka Bhog)

hanuamn janmotsav 2025 hanuman ji ka bhog

श्री राम ने वनवास के दौरान बेरों का सेवन किया था। इसी वजह से हनुमान जी को भी बेर बहुत पसंद है क्योंकि उनके आराध्य ने भी बेर खाए थे। वहीं, बूंदी का भोग विशेष रूप से हनुमान जी को लगाया जाता है। इन दोनों ही चीजों को भोग के रूप में हनुमान जी को देने से वह प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं।

यह भी पढ़ें:क्या वाकई अविवाहित कन्या द्वारा हनुमान जी की पूजा करने से विवाह में होती है देरी?

हनुमान जयंती पर बजरंगबली को लगाएं केसर खीर का भोग (Kesar Kheer ka Bhog To Bajrangbali)

hanuamn janmotsav 2025 ka bhog

एक पौराणिक कथा के अनुसार, जब हनुमान माता सीता और श्री राम के साथ अयोध्या लौट रहे थे तब माता सीता ने पहली बार अपने हाथों से हनुमान जी को केसर खीर खिलाई थी। इसी कारण से हनुमान जी को केसर खीर का भोग भी लगाना चाहिए। इससे उनकी कृपा और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • हनुमान जयंती के दिन क्या चढ़ाना चाहिए?

    हनुमान जी को लाल रंग का फूल बेहद प्रिय है। ऐसे में, उन्हें लाल फूल चढ़ाएं और राम नाम लिखकर तुलसी के पत्तों की माला बनाकर भी पहना सकते हैं।
  • हनुमान जी का प्रिय भोग क्या है?

    हनुमान जी का सबसे सरल और प्रिय भोग गुड़ और भुने चने को माना जाता है।
  • हनुमान जयंती व्रत पर क्या खाना चाहिए?

    हनुमान जयंती व्रत पर आप साबूदाना, समा के चावल, दूध, दही, फल और सूखे मेवे खा सकते हैं।