Hanuman Jayanti 2025 Manglik dosha Remedy: हनुमान जयंती के दिन मांगलिक लोग जरूर करें ये उपाय, मिलेंगे उत्तम परिणाम

सनातन धर्म में हनुमान जयंती सौभाग्य प्राप्ति के लिए उत्तम फलदायी माना गया है। अब ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में मंगलदोष है, उनके लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिसे करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
hanuman jayanti 2025 manglik dosha people remedies for good fortune

भगवान हनुमान जिन्हें बजरंगबली, पवनपुत्र, अंजनीपुत्र, मारुति नंदन आदि नामों से भी जाना जाता है। यह भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्रावतार माने जाते हैं। उनका जन्म माता अंजनी और पिता केसरी के आशीर्वाद से हुआ था। बचपन से ही उनमें अद्भुत शक्ति और पराक्रम था। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप देवी-देवताओं को प्रसन्न करना चाहते हैं तो सबसे पहले हनुमान जी को खुश करने की जरूरत है।

हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। अब ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में मंगलदोष है तो इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं और भाग्योदय हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि मांगलिक लोगों को कौन से उपाय करने से लाभ हो सकता है।

हनुमान जयंती के दिन मांगलिक लोग बजरंगबली को चढ़ाएं चना

chna

हनुमान जयंती के दिन मांगलिक जातक बजरंगबली को चना चढ़ाएं और वह हर मंगलवार और शनिवार के दिन चना वानरों को खिलाएं। इससे व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है और कुंडली में स्थित मंगल की स्थिति मजबूत हो सकती है। साथ ही व्यक्ति का भाग्योदय हो सकता है। आपको बता दें, चना शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है। हनुमान जी को चना अर्पित करना भक्तों को शक्ति, साहस और दृढ़ संकल्प प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।

इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Jayanti 2025 Ke Niyam: हनुमान जयंती के दिन न करें ये गलतियां, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज

मंगलदोष से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करना मंगल ग्रह को मजबूत करता है। हनुमान जयंती शनिवार को है, लेकिन यदि आप चाहें तो इस दिन भी लाल वस्त्र पहन सकते हैं। इतना ही नहीं हनुमान जयंती के दिन हनुमान कवच धारण करें। यह एक सुरक्षा कवच है जिसे धारण करने से नकारात्मक ऊर्जाओं और ग्रहों के बुरे प्रभावों से बचाता है। साथ ही मांगलिक जातकों के क्रोध को भी शांत रखता है।

इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Jayanti 2025: जानें हनुमान जी को प्राप्त शक्तियों अष्ट सिद्धि और नवनिधि का रहस्य

मांगलिक जातक करें मसूर की दाल का करें दान

masoor

मसूर की दाल का संबंध मंगल ग्रह से माना जाता है, और मंगल को ऊर्जा, साहस, और वैवाहिक जीवन का कारक माना जाता है। जब किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष होता है, तो ऐसा माना जाता है कि उसके विवाह और वैवाहिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं। आपको बता दें, मसूर की दाल लाल रंग की होती है और इसे मंगल ग्रह का प्रतीक माना जाता है। मंगल वैवाहिक जीवन का कारक है, और मंगल दोष के कारण विवाह में विलंब या परेशानियां आ सकती हैं। मसूर की दाल का दान करने से वैवाहिक जीवन में सुख और शांति लाने में मदद मिलती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP