(Hanuman Jayanti 2024 Puja Vidhi and Samagri) हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन बल, बुद्धि और विद्या का वर देने वाली पवनपुत्र हनुमान की विधिवत पूजा करने का विधान है। इस दिन ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा श्रद्धाभाव के साथ करता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे में अगर आप हनुमान जयंती के दिन पूजा-पाठ कर रहे हैं, तो किस विधि से करना शुभ माना जाता है और पूजन सामग्री क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
हनुमान जी की पूजा के लिए पूजन सामग्री क्या है? (Hanuman Jayanti Puja Samagri List 2024)
हनुमान जी की पूजा के लिए हनुमान जी की प्रतिमा, लाल कपड़ा, गंगाजल, दूध, घी, शहद, चंदन, फूल, दीपक, कपूर, अगरबत्ती, धूप, सिंदूर, चरण पादुका, माला, फल, मिठाई, पान, सुपारी, लाल रंग का कपड़ा आदि।
हनुमान जी की पूजा किस विधि से करें? (Hanuman Jayanti Puja Vidhi 2024)
हनुमान जी की पूजा की प्रतिमा को गंगाजल, दूध, दही, शहद, चंदन से स्नान कराएं। फिर हनुमान जी को लाल कपड़ा पहनाएं। हनुमान जी की प्रतिमा को आसन पर स्थापित करें। पश्चात दीपक जलाकर हनुमान जी की आरती उतारें। हनुमान जी के माछे पर सिंदूर लगाएं और उन्हें फूल माला पहनाएं। साथ ही मिठाई का भोग अवश्य लगाएं। हनुमान जी के चरणों में चरण पादुका अर्पित करें। उन्हें पान और सुपारी भी अर्पित करें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके अलावा रामचरितमानस और बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें। इससे लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें -Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव के दिन न करें ये गलतियां, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज
हनुमान जी की पूजा करने के दौरान मंत्र जाप (Hanuman Jayanti Puja Mantras 2024)
हनुमान जी की पूजा करने के दौरान इन मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें। इससे व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है। साथ ही सौभाग्य में भी वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा अगर आपके किसी काम में कोई परेशानी आ रही है, तो उससे भी छुटकारा मिल सकता है।
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय
प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव के दिन क्या भोग लगाएं?
ऊँ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहरणाय
सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं कपीश्वर |
यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे ||
अगर आप हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं, तो पूजन सामग्री और विधि के बारे में इस लेख में विस्तार से पढ़ें और अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों