(What prasad is offered to lord hanuman) हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान जी भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं। इन्हें संकटमोचन हनुमान कहा जाता है। इनकी विधिवत पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की ग्रह दोष से छुटकारा मिल सकता है और मनोवांछित फलों की भी प्राप्ति हो सकती है। वहीं हनुमान जन्मोत्सव के दिन अगर आप पवन पुत्र हनुमान की पूजा कर रहे हैं, तो उन्हें भोग क्या लगाएं। इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
हनुमान जी को लगाएं बूंदी का भोग (Offer boondi to Hanuman ji)
हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली को बूंदी का भोग विशेष रूप से लगाना चाहिए। इससे हनुमान जी बेहद प्रसन्न हो सकते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी करते हैं।
हनुमान जी को लगाएं बेसन के लड्डू का भोग (Offer gram flour laddus to Hanuman ji)
हनुमान जी बेसन के लड्डू का भोग लगाना बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक की कोई मनोकामना पूरी नहीं हो रही है, तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन बेसन के बने लड्डू का भोग लगाना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इससे व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव के दिन न करें ये गलतियां, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज
हनुमान जी को लगाएं गुड़ और चने का भोग (Offer jaggery and gram to Hanumanji)
हनुमान जन्मोत्सव के दिन पवन पुत्र हनुमान को गुड़ और चने का भोग अत्यंत प्रिय माना जाता है। इससे हनुमान जी अपने भक्तों की सभी परेशानियां दूर कर देते हैं और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है। इसके अलावा अगर आपके विवाह में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो उससे छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली को चढ़ाएं ये फूल, ग्रह दोष से मिल सकता है छुटकारा
हनुमान जी को चढ़ाएं पान का बीड़ा (Offer betel leaves to Hanumanji)
हनुमान जी को पान का बीड़ा जरूर अर्पित करें। इससे व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है। साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है, तो इससे भी छुटकारा मिल सकता है।
हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली को भोग लगाएं। इससे व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही व्यक्ति को सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- herzindagi
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों