Hanuman Jayanti Upay 2024: हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की कैसी तस्वीर लगाएं?

Hanuman Jayanti Upay 2024: वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर को बेहद शुभ माना गया है। इसे घर में लगाने से कभी भी किसी तरह की विपत्ति नहीं आती है।

 
Hanuman Jayanti  which picture of lord hanuman is auspicious for puja

(Hanuman Jayanti 2024) पंचांग के अनुसार इस साल हनुमान जन्मोत्सव दिनांक 23 अप्रैल मंगलवार के दिन रखा जाएगा। मंगलवार के दिन होने के कारण इसे खास माना जा रहा है। यह दिन पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है और मंगल दोष से भी छुटकारा मिल सकता है। वहीं हनुमान जन्मोत्सव के दिन पवनपुत्र हनुमान की तस्वीर लगाना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। अब ऐसे में अगर आप हनुमान जी की तस्वीर लगाने की सोच रहे हैं, तो उनकी कैसी फोटो लगाना शुभ माना जाता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

हनुमान जन्मोत्सव के दिन लगाएं ऐसी तस्वीर

panchmukhi hanuman ki puja vidhi

वास्तु शास्त्र में हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर बेहद शुभ मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर होती है, उस घर पर कभी किसी तरह की कोई विपत्ति नहीं आती है। इसलिए इस शुभ दिन पर हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर घर में जरूर लगाएं। इसे लगाने से घर के सभी सदस्यों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहती है। इतना ही नहीं, हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है। इसलिए पंचमुखी तस्वीर लगाने से व्यक्ति के सभी संकट दूर हो सकते हैं।

पंचमुखी हनुमान जी के पंच मुख का क्या है महत्व?

panchmukhi hanuman

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है। वहीं पंचमुखी हनुमान के पांचों मुख का अलग-अलग महत्व है। इस तस्वीर में हनुमान जी के सभी मुख अलग-अलग दिशाओं में होते हैं। हनुमान जी का जो मुख पूर्व दिशा की ओर है, उसे वानर मुख कहा जाता है। शास्त्रों में भगवान का यह मुख दुश्मनों पर विजय दिलाने वाला माना जाता है। पश्चिम दिशा की ओर मुख वाले को गरुड़ मुख कहा जाता है। बजरंगबली का गरुड़ मुख जीवन जीवन में रुकावटों और परेशानियों को खत्म करता है।

इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Jayanti Kab Hai 2024: चैत्र माह में कब है हनुमान जयंती? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

वहीं उत्तर दिशा की ओर मुख को बजरंगबली का वराह मुख कहा जाताहै। यह प्रसिद्धि और शक्ति का कारक माना जाता है। दक्षिण दिशा की ओर हनुमान ज के मुख को नृसिंह मुख कहा जाता है। यह जीवन में सभी भय को दूर करता है। वहीं आकाश की ओर भगवान का मिख अश्व मुख कहलाता है।

इसे जरूर पढ़ें - Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव के दिन न करें ये गलतियां, बजरंगबली हो सकते हैं नाराज

इससे मनोकामना पूर्ति का माना जाता है। इसलिए अगर आप हनुमान जन्मोत्सव के दिन पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर लगाने की सोच रहे हैं, तो यह बेहद शुभ माना जाता है। इस तस्वीर को घर के मुख्य द्वार पर लगाना शुभ माना जाता है। इस दिशा में तस्वीर लगाने से घर में किसी तरह की कोई बुरी शक्ति का प्रवेश नहीं होता है और इस तस्वीर को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाने से वास्तु दोष दूर हो सकते हैं।

हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की पंचमुखी तस्वीर लगाएं और इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP