हिन्दू धर्म में गंगा दशहरा का बहुत महत्व माना जाता है। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस साल गंगा दशहरा 16 जून, दिन रविवार का पड़ रहा है। इस दिन गंगा पूजा के साथ ही गंगा स्नान का भी विशेष स्थान मौजूद है। गंगा दशहरा के दिन ही मां गंगा पृथ्वी पर आई थीं। ऐसी मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन पूर्ण श्रद्धा से मां गंगा की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है और व्यक्ति को उसके पापों से छुटकारा मिल जाता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि गंगा दशहरा के दिन मां गंगा की पूजा के बाद उनकी आरती का अत्यंत महत्व है।
ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता । जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता ॥
चंद्र सी जोत तुम्हारी, जल निर्मल आता । शरण पडें जो तेरी, सो नर तर जाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता।।
यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2024 Kab Hai: पापों से मुक्ति दिलाने वाला गंगा दशहरा कब है? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
पुत्र सगर के तारे, सब जग को ज्ञाता । कृपा दृष्टि तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता।।
एक ही बार जो तेरी, शारणागति आता । यम की त्रास मिटा कर, परमगति पाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता।।
आरती मात तुम्हारी, जो जन नित्य गाता । दास वही सहज में, मुक्त्ति को पाता ॥
॥ ओम जय गंगे माता।।
ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता । जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता ॥
ओम जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता ।
गंगा आरती का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना गया है। जहां एक ओर गंगा आरती बनारस के घाट पर देख लेने से या उस आरती का हिस्सा बन जाने से व्यक्ति का जीवन संकटों से मुक्त हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा के दिन घर में कौन सा दीपक जलाना चाहिए?
वहीं, गंगा दशहरा के दिन घर पर मां गंगा की आरती करने से घर में मौजूद कैसी भी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। गर में शुभता और संपन्नता का आगमन होता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर गंगा दशहरा के दिन कौन सी अति करनी चाहिए और क्या है उस आरती का महत्व एवं लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।