हिन्दू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की देवशयनी एकादशी के बाद से हर साल चातुर्मास लग जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, चातुर्मास चार महीने की वो अवधि होती है जिसके दौरान सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं। इन चार महीनों में विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि सभी शुभ कामों पर रोक लग जाती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि इस साल चातुर्मास कब से शुरू हो रहा है और क्या है इस दौरान मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाने के पीछे का कारण।
कब से शुरू और कब खत्म है चातुर्मास?
देवशयनी एकादशी इस साल 17 जुलाई, दिन बुधवार को पड़ रही है। ऐसे में इस एकादशी की रात्रि से ही चातुर्मास शुरू हो जाएगा यानी कि 17 जुलाई की रात से चातुर्मास का आरंभ हो रहा है। वहीं, इसका समापन 12 नवंबर, दिन मंगलवार को देवउठनी एकादशी के साथ होगा।
क्या है चातुर्मास का महत्व?
शास्त्रों के मुताबिक, सृष्टि का संचालन भगवान विष्णु करते हैं, लेकिन जब चातुर्मास आरंभ होता है तब भगवान विष्णु इन चार महीनों के लिए अपना वैकुण्ठ धाम छोड़ पाताल में निवास करते हैं। इन चार महीनों के लिए भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं।
भगवान विष्णु पाताल लोक में जाने से पहले भगवान शिव के हाथों में सृष्टि का कार्यभार सौंप कर जाते हैं। ऐसे में इन चार महीनों में भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान विष्णु के साथ महादेव को छोड़कर बाकी सभी देवी-देवता भी निद्रा लीन हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें:नींद हल्की है या गहरी, जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी
क्यों चातुर्मास में नहीं होते मांगलिक कार्य?
शास्त्रों में बताया गया है कि मांगलिक कार्यों में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। चूंकि इन चार महीनों तक सभी देवी-देवता और भगवान विष्णु सांसारिकता के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं। इसी कारण से चातुर्मास के दौरान शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर इस साल कब से शुरू हो रहा है चातुर्मास और क्या है इससे जुड़ा महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों