Buddha Purnima Upay 2024: बुद्ध पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

Buddha Purnima 2024 Remedies for Maa Lakshmi Blessings: इस साल बुद्ध पूर्णिमा 23 मई को मनाया जाएगा। यह बौद्ध धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भगवान गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान प्राप्ति को स्मरण करता है।

Budh Purnima  remedies for maa lakshmi blessings

(Budh Purnima 2024) हिंदू पंचांग के अनुसार. हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन पूर्णिमा मनाई जाती है। वहीं इस साल 23 मई को वैशाख पूर्णिमा है। इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। इसलिए हर साल वैशाख पूर्णिमा के दिन बुद्ध जयंती मनाई जाती है। इस दिन भगवान बुद्ध की उपासना की जाती है। इस अवसर पर लोग पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं। साथ ही पूजा-पाठ और दान-पुण्य करते हैं। अब ऐसे में बुद्ध पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्ति के लिए कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं। जिसे करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होने के साथ-साथ जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

बुद्ध पूर्णिमा के दिन करें मां लक्ष्मी की पूजा

goddess lakshmi puja ()

बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-ध्यान करें और पूजा स्थान को साफ करें। बुद्ध पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें और मां लक्ष्मी को दीप, धूप, नैवेद्य, फल, फूल आदि अर्पित करें। इस दिन "ॐ श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नमः" मंत्र का जाप करें।

बुद्ध पूर्णिमा के दिन करें तुलसी की पूजा

अगर आपकी तरक्की में किसी प्रकार की कोई रुकावट आ रही है, तो बुद्ध पूर्णिमा के दिन तुलसी की विधिवत पूजा-पाठ करें। इससे व्यक्ति को लाभ हो सकता है। साथ ही जीवन में आ रही रुकावटों से भी छुटकारा मिल सकता है। जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है।

बुद्ध पूर्णिमा के दिन करें पीपल के पेड़ की पूजा

  peepal

पीपल का पेड़ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का प्रिय वृक्ष माना जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन, पीपल के पेड़ की पूजा करें और उस पर जल, दूध और घी अर्पित करें। पीपल के पेड़ के चारों ओर दीप प्रज्वलित करें। माता लक्ष्मी से धन-वैभव की प्रार्थना करें।

इसे जरूर पढ़ें -Vaishakh Purnima 2024: वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि के दिन करें ये उपाय, होगा धन लाभ

बुद्ध पूर्णिमा के दिन करें सफलता प्राप्ति के लिए उपाय

अगर आप कार्यक्षेत्र में मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो बुद्ध पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को मिश्री और दही का भोग लगाने से लाभ हो सकता है। साथ ही व्यक्ति को कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - Vaishakh Purnima 2024: वैशाख पूर्णिमा के दिन न करें ये गलतियां, रूठ सकती हैं माता लक्ष्मी

आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उपाय

अगर आपको हमेशा पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है, तो बुद्ध पूर्णिमा के दिन रात्रि में चंद्रदेव को दूध में चीनी और चावल मिलाकर अर्घ्य दें। साथ ही मां लक्ष्मी को कौड़ियां अर्पित करें। इससे व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- herzindagi

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP