Budh Pradosh Vrat June 2024 Remedies: बुध प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन रहेगा सुखमय

शिव पुराण में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। इस दिन विधिवत रूप से करने पूजा-पाठ और व्रत रखने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। 

Budh Pradosh vrat june  remedies for happy married life

हिंदू पंचांग के अनुसार, 19 जून को बुध प्रदोष व्रत रखा जाएगा। यह व्रत महादेव को समर्पित है। इस दिन भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की पूजा करने का विधान है। वहीं बुधवार के दिन होने के इसे बुध प्रदोष व्रत कहा जाता है। इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण हो सकतीहै। इसके अलावा अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई बाधा आ रही है, तो इससे छुटकारा मिल सकता है। इस व्रत को रखने से कुंडली में स्थित बुध दोष से छुटकारा मिल सकता है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में प्रदोष व्रत के दिन कुछ विशेष उपाय हैं, जिसे करने से व्यक्ति के सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए करें ये उपाय (married life remedies)

pradosh vrat main

अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है, तो बुध प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत रूप से करने से लाभ हो सकता है। इस दिन माता पार्वती को सोलह श्रृंगार का सामान चढ़ाएं। इससे अगर आपके विवाह में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो इससे छुटकारा मिल सकता है।

बुध दोष से छुटकारा पाने के लिए करे उपाय (Remedies to get rid of Budh Dosh)

बुध ग्रह बुद्धि, ज्ञान, संचार और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है। कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने पर बुध दोष उत्पन्न होता है। बुध दोष के कारण शिक्षा, व्यापार, संचार, स्मरण शक्ति आदि में बाधाएं आ सकती हैं। अगर आपकी कुंडली में बुध दोष है, तो प्रदोष व्रत के दिन "ॐ नमः शिवाय" या "ॐ बुधाय नमः" मंत्र का जाप करें।

इसे जरूर पढ़ें - Budh Pradosh Vrat june 2024: जून के महीने में दूसरा प्रदोष व्रत कब रखा जाएगा, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

सफलता प्राप्ति के लिए बुध प्रदोष के दिन उपाय (Remedies for success)

अगर आपको मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो इस दिन भगवान शिव को श्रीफल और शंख अर्पित करें। इससे कार्यक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - Budh Pradosh Vrat june 2024 Bhog: बुध प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव को लगाएं इन चीजों का भोग, होगा लाभ

व्यापार में लाभ के लिए क्या उपाय करें (Business profit remedies)

yellow kaudi upay for happiness

अगर आपके व्यापार में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो बुध प्रदोष व्रत के दिन व्यावसायिक स्थल पर कौड़ी रखें और विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करें। इससे व्यापार में लाभ हो सकता है। साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति हो सकती है।

बुध प्रदोष व्रत के दिन उपाय करें और अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP