image

सावन मास में शिवलिंग पर चावल और इत्र चढ़ाने से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ, मिलेगे ये फायदे

सावन का महीना सबसे ज्यादा पवित्र होता है। इस पूरे महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है। साथ ही, कई सारे ऐसे उपाय किए जाते हैं, जिसका फल आपके जीवन में खुशहाली लाता है।
Editorial
Updated:- 2025-07-02, 18:26 IST

सावन का महीना सबसे पवित्र माना जाता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा होती है। साथ ही, कई सारे लोग भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए व्रत करते हैं। साथ ही, पूरे विधि-विधान के साथ उनकी पूजा करते हैं। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि अगर आप र विभिन्न प्रकार की वस्तुएं भगवान शिव को चढ़ाते हैं, तो इससे आपको मनचाहा फल मिलता है। इनमें से 2 चीजें चावल और इत्र है। आइए पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से जानते हैं कि शिवलिंग पर चावल और इत्र चढ़ाने के क्या फायदे होते हैं।

सावन में शिवलिंग पर चावल चढ़ाने का महत्व

हिंदू धर्म में अक्षत जिसे पूरा चावल भी कहा जाता है, वह पूजा में अक्सर इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इससे समृद्धि आती है। शिवलिंग पर भी आपको इसी अक्षत को चढ़ाना चाहिए। इससे महादेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं। साथ ही, आपको धन-धान्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आप नियमित रूप से शिवलिंग पर चावल चढ़ाते हैं, तो इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। यह घर में सुख-समृद्धि लाता है।

Rice (2)

सावन में शिवलिंग पर इत्र चढ़ाने का महत्व

इत्र सुगंध और पवित्रता का प्रतीक है। इसलिए अक्सर शिव को इत्र जरूर चढ़ाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान शिव को इत्र सबसे ज्यादा प्रिय होता है। ऐसा कहा जाता है कि शिवलिंग पर इत्र लगाने से मानसिक शांति और पूजा में एकाग्रता आती है। साथ ही, भगवान शिव को इत्र चढ़ाने से मान-सम्मान बढ़ता है। इसे आप नियमित रुप से भगवान को अर्पित करें। इससे आपके जीवन में सफलता हासिल होगी।

perfume

इसे भी पढ़ें: क्या शिवलिंग पर कलावा बांध सकते हैं? जानें पंडित जी से

सावन में कैसे चढ़ाएं चावल और इत्र

  • सावन के महीने में प्रतिदिन सोमवार को शिवलिंग पर चावल और इत्र चढ़ाना चाहिए।
  • सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनने के बाद। सबसे पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाकर अभिषेक करें।
  • इसके बाद बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि अर्पित करें। आखिर में चावल और इत्र को चढ़ाएं।
  • अपनी मनोकामना मन ही मन दोहराते हुए "ऊं नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें।

3 - 2025-07-02T160633.928

सावन में इस उपायों को करने से आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। साथ ही, जीवन में रुके हुए सारे कार्य संपन्न होते नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या घर के मंदिर में रखना चाहिए काला शिवलिंग, पंडित जी से जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;