should kalava be tied to shivling

क्या शिवलिंग पर कलावा बांध सकते हैं? जानें पंडित जी से

शिवलिंग पर कलावा बांधना सही है या गलत और कैसा पड़ता है इसका आपके जीवन पर प्रभाव, आइये जानते हैं इस बारे में इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-06-23, 15:54 IST

शिवलिंग पर पूजा के दौरान कई तरह की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं जैसे कि बेलपत्र, धतुरा, फल, अनाज, फूल, कपड़ा आदि। ठीक ऐसे ही कई लोग शिवलिंग पर कलावा भी चढ़ाते हैं, लेकिन क्या कलावा चढ़ाना सही है। आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि शिवलिंग पर कलावा अर्पित कर सकते हैं या नहीं और क्या है इससे जुड़ा तर्क।

शिवलिंग पर कलावा बांधने से क्या होता है?

ज्योतिष के अनुसार शिवलिंग पर कलावा बांधना शुभ माना जाता है। इसे एक प्रकार का रक्षा सूत्र माना जाता है जो भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने और जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में सहायक होता है।

kya shivling pr kalava bandhate hain

माना जाता है कि शिवलिंग पर कलावा बांधने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। इससे जीवन के सभी संकट दूर होते हैं। विशेष रूप से वौवाहिक जीवन के क्लेश मिट जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Shiv Ji Ke Upay: शनिवार के दिन शिव जी से जुड़े करें ये उपाय, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

कलावे को एक पवित्र धागा माना जाता है जो सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। शिवलिंग पर इसे बांधने से घर और व्यक्ति के आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आध्यात्मिक शक्ति बढ़ती है।

अगर किसी व्यक्ति को कारोबार में नुकसान हो रहा है या किसी भी क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो शिवलिंग पर कलावा बांधने से तरक्की और धन लाभ के योग बनते हैं। व्यवसाय के साथ-साथ नौकरी में भी उन्नति होती है।

kya shivling pr kalava bandha jata hai

शिवलिंग पर कलावा बांधने से बुरी नजर भी दूर होती है। अगर घर में किसी को बुरी नजर लगी हो तो उसके नाम का कलावा भगवान शिव का ध्यान करते हुए शिवलिंग पर चढ़ा दें। इससे बुरी नजर उतर जाएगी और स्वास्थ्य में सुधार होता है।

शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि शिवलिंग पर कलावा बांधने और भगवान शिव से अपनी मनोकामना कहने से वे जल्द पूरी होती हैं। संकल्प लेकर कलावा बांधा जाए तो और भी शुभ होता है। ग्रह दोष दूर करने के लिए भी शिवलिंग पर कलावा बांधा जाता है।

यह भी पढ़ें: भगवान शिव और हनुमान जी के बीच क्यों हुआ था युद्ध?

शास्त्रों में बताया गया है कि किसी भी ग्रह दोष को दूर कने के लिए या कुंडली में किसी भी ग्रह को मजबूत करने के लिए शिवलिंग पर उस ग्रह का नाम लेकर कलावा अर्पित करें। इससे ग्रहों की शुभता प्राप्त होगी।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
क्या शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाना चाहिए? 
शिवलिंग पर जनेऊ चढ़ाना चाहिए, इससे अकाल मृत्यु का योग टल सकता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;