तीसरे बड़े मंगल पर हनुमान जी के साथ शनिदेव की पूजा का अद्भुत योग, जानें महत्व

आज मंगलवार का तीसरा बड़ा मंगल है। इस दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इतना ही नहीं, इस दिन शनिदेव की पूजा का भी शुभ योग बन रहा है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि शाम के समय किस मुहूर्त में हनुमान जी और शनिदेव की पूजा से लाभ हो सकता है। 
bada mangal 2025 know lord hanuman and shanidev puja muhurat and significance

ज्येष्ठ मास में पड़ने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। इन सभी मंगलवार का विशेष महत्व होता है और हनुमान जी की पूजा के लिए ये दिन अत्यंत शुभ माने जाते हैं। वहीं आज तीसरा बड़ा मंगल है। जो भक्तों के लिए एक और सुनहरा अवसर है। इस दिन हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव की पूजा का भी योग बन रहा है। बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान राम से हनुमान जी का मिलन हुआ था, इसलिए यह दिन और भी खास हो जाता है।

इस दिन जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की आराधना करते हैं, उन्हें बल, बुद्धि और विद्या का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही, शनि दोष से मुक्ति पाने और मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए भी बड़ा मंगल का दिन अत्यंत लाभकारी माना जाता है। अब ऐसे में आज शाम को हनुमान जी और शनिदेव की पूजा किस मुहूर्त में करने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

किस मुहूर्त में हनुमान जी और शनिदेव की पूजा से मिलेगा शुभ परिणाम

process-aws

गोधूलि मुहूर्त में यानी कि शाम 07 बजकर 11 मिनट से 07 बजकर 31 मिनट तक है। इस मुहूर्त में आप हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव की पूजा विशेष रूप से करें। हनुमान जी की पूजा के बाद शनिदेव की पूजा करें। शाम को 6 बजकर 12 मिनट से 7 बजकर 22 मिनट तक का समय भी हनुमान जी की पूजा के लिए उत्तम बताया गया है, जिसके बाद आप शनिदेव की पूजा कर सकते हैं। हनुमान जी की पूजा के बाद शनिदेव को सरसों का तेल, काले तिल और नीले फूल अर्पित करें। शनि मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का 108 बार जाप करें या शनि चालीसा का पाठ करें।

इसे जरूर पढ़ें - Bada Mangal 2025: आज तीसरे बड़े मंगल पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, जानें विधि से लेकर आरती तक सब कुछ

बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी के साथ-साथ शनिदेव की पूजा का महत्व

Shanidev-1

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष, साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है, तो बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी के साथ शनिदेव की पूजा करने से इसके नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं। जब बड़ा मंगल और शनि जयंती एक ही दिन पड़ते हैं, तो यह एक दुर्लभ और अत्यंत शुभ संयोग होता है। ऐसे में इन दोनों देवताओं की पूजा से विशेष फल प्राप्त होता है। हनुमान जी और शनिदेव की पूजा से शत्रुओं पर भी विजय प्राप्त होती है।

इसे जरूर पढ़ें - हनुमान जी को चोला किस विधि से चढ़ाएं, जानें नियम

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP