हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं मंगलवार के दिन को बड़े मंगल के नाम से जाना जाता है। आपको बता दें बड़ा मंगलवार कुल 5 होते हैं। जिसमें हर मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती है और भाग्योदय हो सकता है। वहीं, अब साल के दूसरे मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं तो उनके मंत्रों का जाप अवश्य करना चाहिए। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से हनुमान जी के चमत्कारी मंत्रों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के रक्षा मंत्र का शाम के समय जाप करना बहुत शुभ माना जाता है। हनुमान जी का रक्षा मंत्र है- 'ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्व-शत्रु-संहारणाय, सर्व-रोग-हराय, सर्व-वशीकरणाय, राम-दूताय स्वाहा'।
यह भी पढ़ें: हनुमान जी की पूजा के लिए सबसे शुभ दिन मंगलवार को ही क्यों माना जाता है? क्या है पूजा-विधि और महत्व
इस मंत्र का जाप करने से हनुमान जी व्यक्ति की शत्रुओं से रक्षा करते हैं, किसी भी प्रकार के रोग दोष से व्यक्ति को बचाते हैं, नकारात्मक ऊर्जा या बुरी शक्तियों के प्रभाव से भी रक्षा करते हैं और राम भक्ति की ओर व्यक्ति को बढ़ाते हैं।
बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के रक्षा मंत्र का जाप 51 बार करें। इसके अलावा, हर बार मंत्र के पूरे होने पर हनुमान जी को एक चुटकी सिंदूर चढ़ाएं। इससे हनुमान जी का सानिध्य व्यक्ति पर बना रहेगा और उसकी विपदाएं दूर होंगी।
बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी के गायत्री मंत्र का जाप शाम के समय करना बहुत शुभ माना जाता है। हनुमान जी का गायत्री मंत्र है- 'ॐ अंजनेयाय विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि, तन्नो हनुमत् प्रचोदयात'। इस मंत्र को बड़े मंगल के दिन 21 बार जपें।
हनुमान गायत्री मंत्र का जाप बड़े मंगलवार के दिन करने से बजरंगबली की असीम किपा मिलती है। हनुमान जी के आशीर्वाद से व्यक्ति को संकटों से छुटकारा मिल जाता है और व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि एवं सौभाग्य का वास होता है।
यह भी पढ़ें: Hanuman Ji: हनुमान जी के इन 12 नामों में छिपा है आपकी बारह समस्याओं का हल
हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करने से जुड़े कुछ नियम भी हैं। पहला नियम यह है कि आसन पर बैठकर संकल्प के साथ जाप करें, दूसरा नियम यह है कि 21 बार मंत्र पूरा हो जाने पर हनुमान जी को ध्वजा अर्पित करें। तीसरा नियम मंत्र के मध्य न बोलें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।