april pradosh vrat 2025 offer honey and milk to belpatra tree for good fortune

April Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र के पेड़ पर चढ़ाएं ये 2 चीजें, हो सकता है भाग्योदय

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन महादेव के साथ-साथ बेलपत्र के पेड़ की पूजा का विधान है। अब ऐसे में इस दिन बेलपत्र के पेड़ पर क्या चढ़ाने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-16, 16:13 IST

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत को उत्तम फलदायी माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि जिस भी जातक को बार-बार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो यह व्रत सबसे शुभ माना जाता है। प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में पूरे विधि-विधान के साथ किया जाता है। अगर किसी जातक के विवाह में कोई परेशानी आ रही है या फिर बार-बार में काम में रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है तो प्रदोष व्रत के दिन व्रत रखने से और पूजा-पाठ करने से व्यक्ति को उत्तम परिणाम मिल सकते हैं। आपको बता दें, प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र की पूजा-अर्चना भी की जाती है। अब ऐसे में अगर आप भी बेलपत्र की पूजा कर रहे हैं तो पूजा के दौरान क्या-क्या चीजें चढ़ाने से लाभ हो सकता है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र के पेड़ पर चढ़ाएं शहद

shahad

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार है कि बेलपत्र पर शहद चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है और जातक के जीवन में कोई समस्या आ रही है तो उससे छुटकारा मिल सकता है। ज्योतिष शास्त्र में शहद को ग्रहदोष के निवारण के लिए उत्तम फलदायी माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके विवाह में किसी तरह की को बाधा आ रही है तो प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र के पेड़ पर शहद चढ़ाने से मनचाहे वर का आशीर्वाद मिलता है।

प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र के पेड़ पर चढ़ाएं दूध

प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र के पेड़ पर दूध चढ़ाने से कुंडली में स्थित चंद्रमा की स्थिति मजबूत हो सकती है और व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है। अगर आपको मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो बेलपत्र के पेड़ पर दूध चढ़ाएं और भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें। इससे आपको लाभ हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - April Pradosh Vrat 2025: अप्रैल महीने के प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र के पेड़ की पूजा किस विधि से करें, जानें सही नियम

प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र के पेड़ पर चढ़ाएं सफेद चंदन

Chandan-white

प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र के पेड़ पर सफेद चंदन विशेष रूप से चढ़ाएं। ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक को काम से संबंधित रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है तो प्रदोष व्रत के दिन सफेद चंदन चढ़ाने के बाद लाल सूत बेलपत्र के पेड़ पर बांधे। इससे लाभ हो सकता है और अगर आपकी कोई मनोकामना है तो वह भी पूरी हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - Pradosh Vrat 2025 List: अप्रैल के महीने में कब-कब पड़ रहे हैं प्रदोष व्रत? पूरे साल की सही तिथियों और शुभ मुहूर्त की यहां लें पूरी जानकारी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;