Amla Leaves Ke Upay: हिन्दू धर्म में कई ऐसे पेड़ पौधे हैं जिनका पूजा करा शुभ माना जाता है। साथ ही, इन पेड़-पौधों का ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र में भी बहुत महत्व माना गया है। ऐसा ही एक पौधा है आंवले का, जिसकी पूजा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और बुध ग्रह भी कुंडली में मजबूत बने रहते हैं।
जहां एक ओर आंवले के पौधे की पूजा करने से जीवन में सुखों मी प्राप्ति होती है वहीं, इस आंवले की पत्तियों से जुड़े कुछ उपाय भी अवश्य करने चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं आंवले की पत्तियों के उपाय।
आर्थिक लाभ पाने के लिए आंवले की पत्तियों के उपाय
बुधवार के दिन आंवले की कुछ पत्तियां ले लें और फिर उन पत्तियों को लाल कपड़े में लपेट कर घर की तिजोरी यां धन (धन लाभ के उपाय) रखने के स्थान पर रख दें। इसके बाद रोजाना पूजा के बाद इन पत्तियों पर कुमकुम-हल्दी छिड़कें और पुनः तिजोरी में रखें। ऐसा करने से जल्दी ही आपको आर्थिक अलाभ मिलने लगेगा।
यह भी पढ़ें:नीम के ज्योतिष उपायों से इन दो दोषों से मिल सकता है छुटकारा
जल्दी शादी करने के लिए आंवले की पत्तियों के उपाय
आंवले की पत्तियां ले लें और फिर उन पत्तियों को 7 हल्दी की गांठ के साथ पीले कपड़े में बांधकर अपनी अलमारी में रखें। पीले वस्त्र में लिपटी पत्तियां और हल्दी की गांठों को तब तक अलमारी में रहने दें जब तक रिश्ते की बात कहीं बन नहीं जाती है। यह उपाय लड़की या लड़के को खुद ही करना है।
यह भी पढ़ें:मंगलवार के दिन इस पत्ते से करें अचूक टोटके, धन से भरी रहेगी तिजोरी
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आंवले की पत्तियों के उपाय
कर्ज से मुक्ति पान के लिए शमी की पत्तियां लें और उनें सुखा लें। फिर उन सूखी हुई पत्तियों का चूरा कर लें और उन्हें कपूर के साथ किसी कागज़ में लपेटकर अपने पर्स में रखें। ऐसा करने से जल्दी ही कर्ज का बोझ कम होने लगेगा और आय में भी वृद्धि के योग बनने लग जाएंगे। धन लाभ भी होने लगेगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आंवला की पत्तियों का क्या है ज्योतिषीय महत्व और कौन से उपाय इन पत्तियों से करने से मिलते हैं विभिन्न लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों