अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना अभूत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। धार्मिक, ज्योतिष और लोक मान्यता के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन खरीदा हुआ सोना जब तक व्यक्ति के पास मौजूद रहता है तब तक उस व्यक्ति को उस सोने से बहुत लाभ प्राप्त होता है।यही कारण है कि अक्षय तृतीया के दिन छोटीसे छोटी नथ से लेकर भारी-भारी गहनों तक लोग कुछ न कुछ खरीदते ही हैं। यूं तो अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होता है जिसके अनुसार आप पूरे दिन में कभी भी सोना खरीद सकते हैं, लेकिन ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अक्षय तृतीय पर इस एक विशेष समय में सोना खरीदने से उसका अक्षय फल प्राप्त होता है। ऐसे में आइये जानते हैं अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है।
अक्षय तृतीया के दिन यानी कि 30 अप्रैल को सोना खरीदना का शुभ समय सुबह 5 बजकर 41 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक है। यानी कि जितना समय पूजा के लिए मिल रहा है उसी समय में सोना खरीदना शुभ सिद्ध होगा। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने के लिए आपके पास कुल साढ़े 6 घंटे उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: क्या वाकई सबसे ज्यादा पाप करने वालों के पास ही टिकती है लक्ष्मी? जानें इस कहावत के पीछे का लॉजिक
ज्योतिष शास्त्र में सोने को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन सोना खरीदने से घर में माता लक्ष्मी का स्थायी वास होता है और धन-समृद्धि में वृद्धि होती है। यह माना जाता है कि इस दिन खरीदा गया सोना कभी क्षय नहीं होता, बल्कि उसमें लगातार वृद्धि होती रहती है।
अक्षय तृतीया के दिन ग्रहों की स्थिति भी बहुत अनुकूल मानी जाती है। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन सूर्य और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में होते हैं, जो कि बहुत ही शुभ संयोग है। सूर्य तेज और ऊर्जा का प्रतीक है, जबकि चंद्रमा शीतलता और मन की शांति का। इन दोनों ग्रहों की शुभ स्थिति के कारण इस दिन सोना खरीदना और भी फलदायी होता है।
यह भी पढ़ें: Lakshmi ji ki Aarti: धन-धान्य में वृद्धि और सुख-समृद्धि पाने के लिए करें मां लक्ष्मी की आरती
सोने में सकारात्मक ऊर्जा होती है और यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में सकारात्मकता का परवेश होता है और ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं। यहां तक कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदकर घर लाने से घर का भयंकर से भयंकर वास्तु दोष भी दूर हो जाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।