हमारे जीवन में हम सभी ने कभी न कभी इस बात का अनुभव किया होगा कि जो व्यक्ति जितना बुरा होता है उसे उतने ही सुख जीवन में मिलते हैं। ठीक ऐसे ही हम अक्सर इस बात का भी अनुभव करते हैं कि जो लोग पाप-अधर्म करते हैं, गलत काम करते हैं उनके पास कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा ज्यादा बनी रहती है। जबकि जो लोग मेहनत और ईमानदारी से काम करते हैं जीवन में आगे बढ़ते हैं उनके पास धन की कमी रहती है। इस बारे में जब हमने ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से पूछा तो उन्होंने हमें बताया कि अकहिर ऐसा क्यों होता है कि पाप करने वालों के पास मां लक्ष्मी ज्यादा ठहरती हैं।
गलत करने वालों का पास क्यों ज्यादा रुकती हैं लक्ष्मी?
पाप करने वाले के पास अधिक समय तक लक्ष्मी का वास रहता है, यह पूर्णतः सत्य है। इस बात का उल्लेख भागवत पुराण में भी है, लेकिन ऐसा होता है क्यों है और इसके पीछे का कारण क्या है ये जानना भी बहुत जरूरी है। तो बता दें, इस बात का आधार ज्योतिष और धार्मिक दोनों रूपों में है।
ज्योतिष गणना के अनुसार, कुंडली में ग्रहों की स्थिति खराब होने पर जिस प्रकार धन हानि होती है और आर्थिक तंगी जेलनी पड़ती है। ठीक वैसे ही ग्रहों की स्थिति अच्छी होने पर धन प्राप्ति और लाभ के योग बनते हैं। यह विशेष रूप से उस स्थिति में होता ई जब बृहस्पति ग्रह शुभता प्रदान करें।
सरल शब्दों में कहें तो अगर किसी व्यक्ति के कर्म बुरे हैं लेकिन भाग्यवश उसकी कुंडली में ग्रहों का स्थान शुभ बना हुआ है तो ऐसे में बुरे कर्मों के बाद भी उसपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। हालांकि, बुरे कर्मों का फल भी उसे मिलेगा लेकिन तब जब ग्रहों की स्थिति में बदलाव हो जाएगा।
वहीं, धार्मिक दृष्टि के अनुसार जब कोई बुरे कर्म करता है तो उसके पास मां लक्ष्मी अधिक इसलिए टिकती हैं क्योंकि इस प्रकार से उस व्यक्ति के वो वाले अच्छे कर्म जल्दी-जल्दी ख़त्म हो जाते हैं जो उसने कभी किसी और जन्म में किये होंगे। पापियों पर लक्ष्मी कृपा उनके पुण्यों की काट है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों