akshaya tritiya 2025 shubh yog

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं एक साथ 2 राजयोग, इन राशियों को मिलेगा हर तरफ से लाभ ही लाभ

अक्षय तृतीया के दिन यानी कि 30 अप्रैल को 2 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं कि आखिर अक्षय तृतीया के दिन कौन से शुभ योगों का निर्माण हो रहा है और उनके प्रभाव से किन राशियों को फायदा हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-29, 08:00 IST

अक्षय तृतीया के दिन यानी कि 30 अप्रैल को 2 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। ये दोनों ही शुभ योग राशियों के लिए बेहद ख़ास सिद्ध होंगे क्यूंकि इनके प्रभाव से कुछ राशियों को विशेष तौर पर लाभ मिलने वाला है, जिसके चलते अक्षय तृतीया की तिथि इन राशियों के लिए लकी साबित हो सकती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर अक्षय तृतीया के दिन कौन से शुभ योगों का निर्माण हो रहा है और उनके प्रभाव से किन राशियों को फायदा हो सकता है।

अक्षय तृतीया 2025 के शुभ योग

akshaya tritiya 2025 rashiyo ke liye kaisa rahega

अक्षय तृतीया के दिन दो अत्यंत शुभ योग बनने जा रहे हैं, जिसमें एक है गजकेसरी योग और दूसरा है मालव्य योग। सबसे पहले आइये जानते हैं कि क्या है इन योगों का महत्व और कब से कब तक रहने वाले हैं ये योग।

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2025: अक्षय तृतीया पर इस मुहूर्त में जलाएं दीया, घर आएगी शुभता

क्या है गजकेसरी योग का महत्व?

गजकेसरी योग अक्षय तृतीया के दिन तिथि आरंभ से लेकर समापन तक रहेगा क्योंकि चंद्रमा और गुरु दोनों ही वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे। तिष में गजकेसरी योग को बहुत ही शुभ माना जाता है। यह योग तब बनता है जब चंद्रमा और बृहस्पति एक-दूसरे से केंद्र भाव में स्थित होते हैं। इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को धन, समृद्धि, बुद्धि, और यश की प्राप्ति होती है। यह योग नए कार्यों की शुरुआत, निवेश और महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है। इस योग में किए गए कार्य में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

akshaya tritiya 2025 kin rashiyo ke liye hogi lucky

क्या है मालव्य योग का महत्व?

मालव्य योग भी अक्षय तृतीया के दिन तिथि आरंभ से लेकर समापन तक रहेगा क्योंकि शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में स्थित रहेंगे। मालव्य योग पंचमहापुरुष योगों में से एक है और इसे अत्यंत शुभ माना जाता है। यह योग तब बनता है जब शुक्र अपनी स्वराशि वृषभ या तुला या उच्च राशि मीन में लग्न या केंद्र भाव प्रथम, चतुर्थ, सप्तम, दशम में स्थित होता है। मालव्य योग के प्रभाव से व्यक्ति को भौतिक सुख-सुविधाएं, वाहन, आभूषण, और सौंदर्य संबंधी वस्तुओं की प्राप्ति होती है। यह योग जीवन में आकर्षण, कलात्मक क्षमता और आनंद लाता है।

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya par Kya Kare 2025: अक्षय तृतीया के दिन जरूर करें ये 5 काम, धन-धान्य में होगी वृद्धि

अक्षय तृतीया 2025 किन राशियों के लिए शुभ?

वृषभ राशि: अक्षय तृतीया के दिन चंद्रमा और गुरु दोनों ही वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे, इसलिए वृषभ राशि के जातकों के लिए गजकेसरी योग बेहद शुभ साबित होने वाला है। यह योग आपके लिए धन और संपत्ति में वृद्धि के प्रबल योग बना रहा है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आय के नए स्रोत खुल सकते हैं। रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। आपके व्यक्तित्व में आकर्षण बढ़ेगा और आप लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। सौंदर्य और कला के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा।

धनु राशि: अक्षय तृतीया 2025 धनु राशि के जातकों के लिए कई सकारात्मक और लाभकारी अवसर लेकर आ सकती है। अक्षय तृतीया के दिन चंद्रमा और गुरु की युति वृषभ राशि में हो रही है। धनु राशि से यह युति छठे भाव में घटित होगी। ज्योतिष में छठा भाव रोग, शत्रु, और प्रतिस्पर्धा का भाव माना जाता है। इस भाव में गजकेसरी योग बनने से धनु राशि के जातकों को जीवन में कोई शत्रु या विरोधी हैं, तो उन पर विजय प्राप्त करने में सफलता मिल सकती है। आपके पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। माता के साथ संबंध मधुर होंगे और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सहयोग बढ़ेगा।

akshaya tritiya 2025 kin rashiyo pr hoga achcha prabhav

कुंभ राशि: अक्षय तृतीया 2025 कुंभ राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आ सकती है। अक्षय तृतीया के दिन चंद्रमा और गुरु की युति वृषभ राशि में हो रही है। कुंभ राशि से यह युति चौथे भाव में घटित होगी। ज्योतिष में चौथा भाव सुख, संपत्ति, माता और वाहन का प्रतिनिधित्व करता है। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। माता के साथ संबंध और भी मजबूत होंगे और घर में खुशनुमा माहौल रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन प्राप्ति के नए अवसर मिल सकते हैं। रुका हुआ धन वापस मिलने की संभावना है। परिवार के सदस्यों के साथ आपके संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
अक्षय तृतीया के दिन कौन से मंत्र का जाप करें?
अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और धन-समृद्धि के लिए ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;