वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इसके अलावा, इस दिन भगवान परशुराम की आराधना भी की जाती है क्योंकि इसी दिन भगवान विष्णु ने परशुराम रूप में अवतार लिया था। अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना जाता है। ऐसे में इस दिन कुछ कामों को करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर अक्षय तृतीया पर कौन से 5 काम हैं जो जरूर करने छाये और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ।
अक्षय तृतीया 2025 पर करें लक्ष्मी नारायण की पूजा
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा उनके लक्ष्मी नारायण स्वरूप में होती है। इस स्वरूप में लक्ष्मी जी भगवान विष्णु के चरणों के पास नहीं बल्कि उनके साथ विराजित हैं। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और पारिवारिक शांति बनी रहती है।
अक्षय तृतीया 2025 पर करें विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ
अक्षय तृतीया के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करना चाहिए। अक्षय तृतीया के दिन आसन बिछाकर घर की पूर्व दिशा में मुख करके बैठें और फिर भगवान विष्णु का ध्यान करें। इसके बाद पाठ का आरंभ करें। जरूरी नहीं कि आपको बहुत ज्यादा पाठ करने हैं, सिर्फ 1 पाठ करें लेकिन पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव से करें।
अक्षय तृतीया 2025 पर तिजोरी में स्थापित करें नारियल
नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि नारियल को घर में स्थापित करने से न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और ग्रह दोष भी दूर हो जाता है। ऐसे में नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी में रखें। इससे आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।
अक्षय तृतीया 2025 पर करें दान एवं तीन पुण्य कर्म
अक्षय तृतीया के दिन दान करना बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है। ऐसे में इस दिन कुछ न कुछ दान अवश्य करें, जैसे कि अनाज, वस्त्र, धन आदि। इसके अलावा, 3 पुण्य कर्म भी करें जो हैं गंगा में स्नान, किसी भी जीव जंतु को पानी पिलाना और छाया प्रदान करना। इससे आपका घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों