अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल, बुधवार के दिन मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया के दिन तुलसी पूजन का बहुत महत्व माना जाता है। धर्म शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि अक्षय तृतीया के दिन जहां एक ओर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है तो वहीं, दूसरी ओर इस दिन तुलसी पूजन का भी विशेष स्थान मौजूद है। अक्षय तृतीया के दिन तुलसी पूजन करने से कई लाभ प्राप्त होते हैं और तुलसी माता की कृपा भी बनी रहती है। ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि अक्षय तृतीया के दिन कैसे करें तुलसी की पूजा और क्या है इसका महत्व।
अक्षय तृतीया के दिन तुलसी पूजा के लिए सामग्री के तौर पर तुलसी का पौधा, गंगाजल, कच्चा दूध, गुलाब या गेंदे का फूल, 5 प्रकार के फल, मिठाई, दीपक, देसी घी, धूप, रोली, चावल, कलावा या जनेऊ, कपूर, बाती आदि शामिल करें।
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2025: अक्षय तृतीया पर इस मुहूर्त में जलाएं दीया, घर आएगी शुभता
अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजा स्थल को साफ करें और गंगाजल छिड़ककर पवित्र करें। तुलसी के पौधे के चारों ओर भी सफाई करें। तुलसी के पौधे का संपूर्ण श्रृंगार करें।
तुलसी के पौधे के सामने हाथ जोड़कर खड़े हों और मन में अपनी मनोकामनाओं को दोहराते हुए पूजा करने का संकल्प लें। तुलसी के पौधे की जड़ में थोड़ा गंगाजल और कच्चा दूध अर्पित करें। यह क्रिया पौधे को शुद्ध और पोषित करती है।
तुलसी के पौधे पर धीरे-धीरे फूल चढ़ाएं। अपनी श्रद्धा के अनुसार फल भी अर्पित करें। तुलसी के पत्ते पर रोली से टीका लगाएं और थोड़े से चावल चढ़ाएं। घी या तेल का दीपक जलाएं और तुलसी के पौधे के पास रखें।
धूप या अगरबत्ती जलाकर उसकी सुगंध चारों ओर फैलने दें। यदि आपके पास जनेऊ या कलावा है, तो उसे तुलसी के पौधे पर अर्पित करें। यह भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है।
तुलसी के पौधे के चारों ओर घड़ी की दिशा में तीन या सात बार परिक्रमा करें। परिक्रमा करते समय मन में भगवान विष्णु और तुलसी माता के मंत्रों का जाप करें। तुलसी माता की आरती गाएं।
यदि आपको आरती नहीं आती है, तो आप भगवान विष्णु के किसी भी मंत्र का जाप कर सकते हैं। पूजा समाप्त होने के बाद तुलसी के पौधे पर चढ़ाए गए फल और मिठाई को प्रसाद के रूप में सभी में वितरित करें।
यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर शुभ समझकर इन चीजों को घर लाने की गलती न करें, हो सकता है नुकसान
अक्षय तृतीया के दिन तुलसी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य आता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन तुलसी की पूजा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।