akshaya tritiya 2025 diya jalane ka shubh muhurat

Akshaya Tritiya Puja Muhurat 2025: अक्षय तृतीया पर इस मुहूर्त में जलाएं दीया, घर आएगी शुभता

Akshaya Tritiya Muhurat 2025: अक्षय तृतीया के दिन दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है और शुभता का आगमन होता है। ऐसे में आइये जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन क्या है दीपक जलाने का शुभ मुहूर्त, कहां-कहां इस दिन दीपक जलाना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2025-04-26, 22:07 IST

अक्षय तृतीया इस साल 30 अप्रैल, बुधवार के दिन पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के लक्ष्मी नारायण स्वरूप की पूजा का विधान है। अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त माना जाता है और इसी कारण से इस दिन कुछ कामों को करना बहुत ही ज्यादा शुभ और लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इन्हीं कार्यों में से एक है दीपक जलाना। अक्षय तृतीया के दिन दीपक जलाने का बहुत महत्व माना जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अक्षय तृतीया के दिन दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास स्थापित होता है और शुभता का आगमन होता है। ऐसे में आइये जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन क्या है दीपक जलाने का शुभ मुहूर्त, कहां-कहां इस दिन दीपक जलाना चाहिए और क्या है दीपक जलाने का महत्व।

अक्षय तृतीया पर क्या है दीपक जलाने का शुभ मुहूर्त? (Akshaya Tritiya Diya Jalane ka Muhurat 2025)

how many diyas should be lit on akshaya tritiya 2025

अक्षय तृतीया के दिन दीपक जलाने का सबसे शुभ समय है गोधुली मुहूर्त। यूं तो अक्षय तृतीया के दिन आप सुबह पूजा के बाद दीपक जलाएंगे ही, लेकिन अक्षय तृतीया के दिन विशेष रूप से गोधुली मुहूर्त में दीप प्रज्वलित अवश्य करें। गोधुली मुहूर्त 30 अप्रैल को शाम 6 बजकर 55 मिनट से शूरू होगा और रात 7 बजकर 16 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: असुर होते हुए भी इन राक्षसों ने क्यों की थी भगवान विष्णु की पूजा?

अक्षय तृतीया के दिन कहां-कहां जलाने चाहिए दीपक?

where to light diya on akshaya tritiya 2025

अक्षय तृतीया के दिन घर के 5 स्थानों पर दीपक जरूर जलाना चाहिए। अक्षय तृतीया के दिन सबसे पहले दीपक घर के मंदिर में जलाना चाहिए। इससे घर में दिव्य ऊर्जा का संचार होता हिया उर सकारात्मकता आती है। अक्षय तृतीया के दिन दूसरा दीपक तुलसी के पौधे के पास जलाएं। इससे घर में मां लक्ष्मी का वास स्थापित होता है और आर्थिक स्थिति सुधरती है।

अक्षय तृतीया के दिन तीसरा दीपक घर के मुख्य द्वार पर जलाना चाहिए। इससे घर के भीतर प्रवेश करने वाली नकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है और पितरों का आशीर्वाद भी बना रहता है। अक्षय तृतीया के दिन चौथा स्थान दीपक जलाने के लिए है घर की रसोई। इस स्थान पर मां अन्नपूर्णा का वास होता है। ऐसे में घर की बरकत बनाये रखने के लिए रसोई में दीया जलाएं।

अक्षय तृतीया के दिन अंतिम दीया यानी कि पांचवा दीया पीपल के पेड़ के नीचे जलाना चाहिए। पीपल के पेड़ में साक्षात देवी-देवता विराजित होते हैं। इसके अलावा, पीपल के पेड़ में ग्रह भी विराजित हैं और पितरों का स्थान भी पीपल ही है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन पीपल के पेड़ के पास दीया जलाने से देवी-देवता कृपा बरसाते हैं एवं ग्रह और पितृ शांत होते हैं।

यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु की पूजा में क्यों दोहराए जाते हैं उनके अलग-अलग नाम?

अक्षय तृतीया के दिन क्या है दीपक जलाने का महत्व?

when to light diya on akshaya tritiya 2025

दीया अग्नि का प्रतिनिधित्व करता है, जिसे हिंदू धर्म में एक पवित्र तत्व माना गया है। यह माना जाता है कि अग्नि देवताओं तक हमारी प्रार्थनाओं और श्रद्धा को पहुंचाती है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन दीया जलाने से देवी-देवताओं तक न सिर्फ हमारी प्रार्थना पहुंचती है बल्कि मनोकामनाओं की भी पूर्ति होती है। इस दिन दीया जलाने से पारिवारिक सुख प्राप्त होते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
अक्षय तृतीया पर कहां दीपक नहीं जलाना चाहिए?
अक्षय तृतीया के दिन छत पर दीपक नहीं जलाना चाहिए।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;