हिन्दू पंचांग के अनुसार, साल में कुल 12 पूर्णिमा तिथियां पड़ती हैं। इन्हीं में से एक है मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा जो इस साल 15 दिसंबर, दिन रविवार को मनाई जाएगी। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। साथ ही, इस दिन चंद्रमा की आराधना कर उन्हें अर्घ्य भी दिया जाता है। ऐसी मान्यता है कि मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करना भी पुण्यकर होता है और इससे कई लाभ भी मिलते हैं। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन कौन सी वस्तुएं दान करनी चाहिए।
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन करें खीर का दान (Margashirsha Purnima Ke Din Kare Kheer Ka Daan)
पूर्णिमा तिथि के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाया जाता है और चंद्रमा की रौशनी में खीर रखी जाती है। वहीं, मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन विशेष रूप से किसी जरूरतमंद को खीर का दान करना बहुत शुभ होता है। इससे घर में पारिवारिक शांति और रिश्तों में मिठास बनी रहती है।
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन करें पुष्प का दान (Margashirsha Purnima Ke Din Kare Pushp Ka Daan)
मां लक्ष्मी को मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन सफेद रंग के पुष्प अवश्य चढ़ाने चाहिए। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को सफेद कमल, सफेद कनेर, हरसिंगार आदि फूल चढ़ाने से वैवाहिक जीवन में आपसी तालमेल, प्यार और विश्वास बढ़ता है। दांपत्य जीवन में मधुरता आने लग जाती है।
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन करें अक्षत का दान (Margashirsha Purnima Ke Din Kare Chawal Ka Daan)
अक्षत यानी कि सफेद चावलों को धन का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा के बाद सफेद चावलों का दान अवश्य करें। ध्यान रखें कि चावल साबुत होने चाहिए। टूटे चावल दान नहीं करने चाहिए।
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन करें वस्त्र का दान (Margashirsha Purnima Ke Din Kare Vastra Ka Daan)
वस्त्रों को सनातन परंपरा में वृद्धि और मान-सम्मान का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के निमित्त सफेद वस्त्रों का दान करने से समाज में व्यक्ति की प्रतिष्ठा बढ़ती है और उसके सम्मान के साथ-साथ सौभाग्य में भी वृद्धि होती होती है। भाग्य का साथ मिलता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों