हिन्दू पंचांग के अनुसार, साल में कुल 12 पूर्णिमा तिथियां आती हैं। इन्हीं में से एक है मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा। मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है। ऐसा माना जाता है कि इस पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी की आराधना करने से धन के भंडार माता भक्त के लिए खोल देती हैं और धन-वैभव-ऐश्वर्य की व्यक्ति को प्राप्ति होती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर इस साल कब पड़ रही है मार्गशीर्ष पूर्णिमा, क्या है इस दिन पूजा एवं स्नान-दान का शुभ मुहूर्त और महत्व।
मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 14 दिसंबर, दिन शनिवार को शाम 4 बजकर 58 मिनट पर होगा। वहीं, इसका समापन 15 दिसंबर, दिन रविवार को रात 2 बजकर 31 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष पूर्णिमा 15 दिसंबर को मनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: मां लक्ष्मी को केले के पत्ते पर भोग लगाने का क्या है महत्व
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 12 मिनट से शुरू होगा और सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगा। ब्रह्म मुहूर्त में पूर्णिमा का स्नान करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा, दान का मुहूर्त सुबह 7 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर सुबह 8 बजे तक रहेगा।
वहीं, मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा का शुभ समय सुबह 7 बजकर 52 मिनट से सुबह 9 बजकर 21 मिनट तक का है। चंद्रोदय का समय शाम 5 बजकर 14 मिनट है। ऐसे में चंद्रमा की पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6 बजे से रात 7 बजकर 45 मिनट तक है।
यह भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार करें झाड़ू के ये उपाय, मां लक्ष्मी की होगी कृपा
मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से जहां एक ओर सुख-समृद्धि और संपन्नता का वरदान मिलता है तो वहीं, माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी आराधना करने से जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है, पारिवारिक शांति बनी रहती है और ग्रह भी शुभता देते हैं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि इस साल कब पड़ रही है माघ पूर्णिमा, क्या है पूजा से लेकर स्नान-दान का मुहूर्त और इसका महत्व।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।