Magh Masik Shivratri 2025: माघ मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कौन-कौन सी दाल चढ़ाने से सौभाग्य में हो सकती है वृद्धि

हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का व्रत सभी व्रतों में उत्तम फलदायी माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव को दाल अर्पित करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि हो सकती है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते है कि माघ मासिक शिवरात्रि के दिन कौन-कौन सी दाल अर्पित करने से लाभ हो सकता है।
magh masik shivratri 2025 offer these pulses to lord shiva for good fortune

माघ मास की मासिक शिवरात्रि हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। यह दिन विशेष रूप से भगवान शिव की उपासना और व्रत के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। माघ मास की शिवरात्रि विशेष रूप से पुण्यदायिनी मानी जाती है, क्योंकि इस दिन भगवान शिव की पूजा से सभी पापों का नाश होता है और भक्तों को आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन उपवास रखने, रात्रि जागरण करने और विशेष रूप से शिवलिंग का अभिषेक करने का महत्व है। अब ऐसे में माघ मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कौन-कौन सी दाल अर्पित करने से पुण्य फलों की प्राप्ति हो सकती है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाएं पीली दाल

pili daal

मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को पीली दाल जरूर चढ़ाएं। ऐसा कहा जाता है कि पीली दाल को बुध ग्रह से जोड़ा जाता है। इसलिए इसे चढ़ाने से बुध ग्रह मजबूत होता है और बुध ग्रह से जुड़े सभी कार्यों में सफलता मिलती है। पीली दाल चढ़ाने से नौकरी में तरक्की और सफलता मिलती है। भगवान शिव को पीली दाल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता आती है। पीली दाल चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाएं चने की दाल

ज्योतिष शास्त्र में चने की दाल को शुभ माना जाता है। इसे चढ़ाने से व्यक्ति के सभी बुरे कर्म दूर होते हैं और भाग्य में वृद्धि होती है। चने की दाल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। विशेषकर अविवाहित लड़कियों को मनचाहा जीवनसाथी मिलने की मान्यता है। किसी भी शुभ कार्य से पहले शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाने से उस कार्य में सफलता मिलती है। चने की दाल चढ़ाने से व्यक्ति कर्ज से मुक्त होता है। इतना ही नहीं, चने की दाल चढ़ाने से शनि की साढ़े साती या ढैय्या का प्रभाव कम होता है। इसलिए मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चने की दाल जरूर चढ़ाएं।

इसे जरूर पढ़ें - Magh Shivratri 2025: माघ शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाएं ये फूल

मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को चढ़ाएं उड़द की दाल

Untitled-design-2021-05-27T171326.303

धार्मिक मान्यताओं के अनुासर, ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग पर काली उड़द की दाल चढ़ाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और धन में वृद्धि होती है। विशेषकर सोमवार के दिन यह उपाय करने से बेहतर परिणाम मिलते हैं। व्यापार या नौकरी में आ रही बाधाओं को दूर करने और सफलता प्राप्त करने के लिए भी यह उपाय किया जाता है। उड़द की दाल की एक पोटली को कार्यस्थल पर रखने से भी लाभ मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, उड़द की दाल में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने की शक्ति होती है। शिवलिंग पर चढ़ाने से व्यक्ति के जीवन से बाधाएं और नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP