Bada Mangal 2024 Hanuman Ji Puja Vidhi And Samagri: हिन्दू धर्म में 'बड़ा मंगल' का बहुत महत्व माना जाता है। ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवारों को बड़ा मंगल या फिर बुढ़वा मंगल कहते हैं। बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा का विधान है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि बड़ा मंगल पर कैसे करें हनुमान जी की पूजा और साथ ही, जानें पूजा सामग्री की लिस्ट।
बड़ा मंगल 2024 हनुमान जी पूजा सामग्री
बड़ा मंगल पर हनुमान जी की पूजा के लिए सामग्री में हनुमान जी की प्रतिमा, लाल कपड़ा, गंगाजल, दूध, घी, शहद, चंदन, फूल, दीपक, कपूर, अगरबत्ती, धूप, सिंदूर, चरण पादुका, माला, फल, मिठाई, पान का पत्ता, सुपारी आदि शामिल करें।
यह भी पढ़ें:Bada Mangal 2024 Kab Hai: ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल कब से शुरू हो रहे हैं, जानें इनकी तिथियां
बड़ा मंगल 2024 हनुमान जी पूजा विधि
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर लें। फिर हनुमान जी को एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें। इसके बाद हनुमान जी को सबसे पहले गंगाजल, दूध, दही, शहद और चंदन से स्नान कराएं। इसके बाद हनुमान जी को सिन्दूर लगाएं।
अगर पुरुष पूजा कर रहे हैं तो हनुमान जी के पूरे शरीर पर सिन्दूर लगाएं और अगर स्त्री पूजा कर रही हैं तो हनुमान जी के सिर्फ चरणों में सिन्दूर लगाएं। ध्यान रहे हनुमान जी को लाल नहीं बल्कि नारंगी सिन्दूर चढ़ाये जाने का विधान है।
इसके बाद हनुमान जी को लाल रंग के वस्त्र पहनाएं। फिर हनुमान जी को फूल, फल मिठाई, पान का पत्ता, सुपारी आदि चीजें अर्पित करें। हनुमान जी को गेंदे के फूल की माला पहनाएं। हनुमान जी को चरण पादुका भी पहनाएं।
यह भी पढ़ें:ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार को बड़ा मंगल क्यों कहा जाता है, जानें इसकी कहानी और महत्व
इसके बाद हनुमान जी के आगे घी का चौमुखी दीया जलाएं। फिर हनुमान जी के आगे कपूर, अगरबत्ती या धूपबत्ती में से एक कोई एक सामग्री जलाकर उसे पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं। हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाएं।
इसके बाद हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी का ध्यान करते हुए उनकी आरती गाएं और आखिर में भोग के रूप में मिले प्रसाद को परिवार के सदस्यों के साथ बाटें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर बड़ा मंगल पर किस विधि से करें हनुमान जी की पूजा और क्या है पूजा सामग्री की सूची। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों