herzindagi
stone pain health main

ये 10 चीजें महिलाओं को पथरी से रखेंगी कोसों दूर

क्‍या पथरी के नाम से ही आपको दर्द महसूस होने लगता है तो परेशान ना हो बल्कि एक्‍सपर्ट के इन 10 टिप्‍स को अपनाएं।
Editorial
Updated:- 2019-01-29, 18:55 IST

इसे आप समय की कमी कहें या ऑफिस जाने की जल्‍दबाजी, आजकल की महिलाओं में खान-पान की गलत आदतें देखने को मिलती है। इतना ही नहीं महिलाओं में कम पानी पीने की आदत भी है। लेकिन महिलाएं इस बात से अनजान है कि ये आदतें भविष्‍य में कई तरह की प्रॉब्‍लम्स का कारण बन सकती हैं। खासतौर पर इन आदतों के चलते महिलाएं पथरी का शिकार हो सकती है। जी हां गलत खान-पान के कारण होने वाली पथरी की समस्‍या के कारण किडनी में छोटे-छोटे पत्‍थर जैसे कठोर स्‍टोन बन जाते है। स्‍टोन एक दर्दनाक समस्‍या है जिसमें रोगी को अचानक से बहुत तेज दर्द होता है और स्‍टोन जब यूरीन पाइप में आ जाता है तब तो दर्द इतना ज्‍यादा होता है कि उनसे सहन ही नहीं होता है। इतना ही दर्द होने पर उल्टी आना, यूरीन का रुक-रुक कर आना, यूरीन में ब्‍लड आना, यूरीन के रास्‍ते में तेज दर्द होना आदि लक्षण भी देखने को मिलते हैं।

stone pain health inside

पथरी ऐसी समस्या है जो बहुत ही दर्दनाक होती है इसलिए इससे निजात पाने के लिए महिलाएं सर्जरी भी करवाती हैं। लेकिन आप अपने रूटीन में कुछ चीजों को शामिल कर पथरी की समस्‍या से बच सकती है। इस बारे में हमें आयुर्वेद विशेषज्ञ और स्वास्थ्य विषयों के लेखक डॉक्‍टर अबरार मुल्तानी बता रहे हैं। जी हां किडनी हमारे शरीर का बहुत जरूरी भाग है। इसके ऊपर थोड़ा सा भी नकरात्मक असर पड़ता है तो हमारी पूरी रुटीन लाइफ अस्त-व्यस्त हो जाती है। इसलिए तो किडनी का विशेष तौर पर ख्याल रखने की हिदायत डॉक्टर देते हैं। लेकिन इन हिदायतों को हर कोई फॉलो नहीं करता जिसके कारण किडनी स्टोन की समस्या होती है।

इसे जरूर पढ़ें: पथरी को कुछ ही दिनों में दूर करते हैं ये 5 हर्ब्‍स, जानें एक्‍सपर्ट की राय

पथरी के कारण

पथरी हमारी खराब लाइफस्‍टाइल, बॉडी में पानी की कमी, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, अधिक चाय-कॉफी, ज्यादा तला-भुना, बहुत ज्‍यादा मीठा, कम पानी पीना और यूरीन आदि को रोकने का नतीजा है। इसके अलावा स्‍टोन होने का मुख्य कारण बॉडी में अधिक मात्रा में कैल्शियम की मौजूदगी है। जब नमक एवं अन्य मिनरल एक दूसरे के संपर्क में आते है तो पथरी बनने लगता है, जिसे किडनी स्‍टोन कहा जाता है। यानी किडनी में पथरी कैल्शियम, ऑक्सलेट और कैल्शियम फॉस्फेट से बनती है। पथरी की समस्‍या पेन देने के साथ-साथ और भी बहुत सारी परेशानियों को न्यौता देती है। जिसे खत्‍म करना बेहद मुश्किल है लेकिन अगर स्‍टोन छोटे हैं तो उसे यूरीन से बाहर निकाला जा सकता है।

coriander for stone inside

पथरी से बचने के 10 टिप्‍स

1. पानी ज्यादा से ज्यादा पिएं, क्योंकि जितनी ज्यादा मात्रा में यूरीन बनेगा उतनी ही कम मात्रा में पथरी बनेगी।
2. केला जो कि शरीर में कैल्शियम के उत्सर्जन को नियमित करता है इसलिए यह पथरी को बनने से भी रोकता है।
3. 1 गिलास एप्पल जूस अगर रोजाना पीया जाये तो पथरी नहीं बनती।

 


4. जौ स्टोन्स को निकलने में बहुत मददगार होती है। रोज सुबह इसे पानी में भिगोकर पीने से पथरी निकल जाती है।
5. कलौंजी के बीज पथरी की एक शानदार औषधि है। रोजाना 1 चम्‍मच इसे खाया जाये तो पथरी बनना रुक जाती है।
6. धनिये के बीज और हरा धनिया दोनों ही किडनी और पथरी के रोगियों के लिए अमृत है।

raddish for stone inside
7. मूली के पानी को उबालकर पीने से पथरी निकलती है। यह गालब्लैडर के स्टोन्स में भी लाभदायक है।
8. गाजर का जूस पीने से पथरी के रोगियों को बहुत लाभ होता है।

इसे जरूर पढ़ें: नशा नहीं दवा भी है बीयर, क्‍या सच में kidney stone की दवा है बीयर?

9. नारियल पानी यूरीन की मात्रा बढ़ाता है और किडनी की क्रियाविधि को ठीक करता है इसलिए यह पथरी में अति उपयोगी है।
10. प्‍याज खाएं क्‍योंकि इसमें पोटैशियम और विटामिन-बी पाया जाता है, जो पथरी को दूर करने में मदद करता है।

अगर आप चाहती हैं कि आपको पथरी के दर्द से ना गुजरना पड़ें तो आज से ही इन टिप्‍स को फॉलो करें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।