बढ़ता वजन आज के दौर में हर किसी के लिए सिर दर्द बन चुका है। खराब लाइफस्टाइल के चलते वजन तेजी से बढ़ रहा है। हेल्दी वेट मेंटेन करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं, जिम जाते हैं, कम खाते हैं, तरह तरह के हर्बल ड्रिंक्स और नुस्खे अपनाते हैं, लेकिन वह नहीं करते हैं जो वजन मेंटेन करने के लिए सबसे जरूरी है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या है जिसपर हेल्दी वेट मेंटेन करना पूरी तरह से निर्भर करता है तो आपको बता दें कि हेल्दी वेट के लिए नींद लेना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं वजन घटाने के लिए सोना क्यों जरूरी है? इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रिया कोहली ने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है।
हेल्दी वेट के लिए अच्छी नींद लेना क्यों जरूरी है?
नींद हमारे शरीर में भूख को नियंत्रित करने वाले घ्रेलिन हार्मोन और तृप्ति को नियंत्रित करने वाले हार्मोन पर प्रभाव डालती है। अच्छी नींद लेने से इन हार्मोन का संतुलन सही बना रहता है,जिससे आपको ज्यादा भूख नहीं लगती है और आप ज्यादा नहीं खा पाते हैं।
अच्छी नींद मेटाबोलिज्म को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करती है। पूरी नींद लेने से शरीर कैलोरी जलाने में ज्यादा प्रभावी होता है।
अच्छी नींद से इंसुलिन की संवेदनशीलता में सुधार होता है,जिससे शरीर कार्बोहाइड्रेट्स को सही तरीके से प्रोसेस कर पाता है और ब्लड शुगर का स्तर का नियंत्रित रहता है जिससे वजन बढ़ने का जोखिम कम होता है।
इसे भी पढ़ें-फरवरी में खुद को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए आजमाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे
जब आप अच्छी नींद लेते हैं, तो आपको शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने की अधिक प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है जो वजन घटाने के लिए जरूरी है।
अच्छी नींद शरीर में सूजन को कम करने में मदद करती है,जो मोटापे से जुड़ी एक समस्या है, सूजन को नियंत्रित किया जाए तो वजन अपने आ कम हो सकता है।
नींद कोर्टिसोल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करती है। कोर्टिसोल हार्मोन बढ़ने से बेली फैट बढ़ता है।
इसे भी पढ़ें-पैंटी को कैसे रख सकती हैं सूखा? व्हाइट डिस्चार्ज के वक्त भी इन तरीकों से मिलेगी राहत
वजन घटाने के लिए आदर्श नींद कैसी होनी चाहिए?
- 7 से 9 घंटे की नींद
- सोने और जागने का एक नियमित समय
- आरामदायक सोने की आदत बनाएं
- सोने का माहौल अनुकूल हो
- सोने से पहले स्क्रीन से दूर रहें।
- कैफीन लेने से बचें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों