गर्भावस्था के आखिरी तिमाही में योगा करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

अगर आपकी गर्भावस्था की आखिरी तिमाही चल रही है, तो योगाभ्यास करते हुए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

tips to take care while doing yoga in the last trimester of pregnancy

आज के समय में महिलाएं गर्भावस्था में अपना व अपने बच्चे का ख्याल रखने के लिए योगाभ्यास करना बेहद पसंद करती हैं। दरअसल, फिजिकल वर्कआउट में यह एक आसान व सुरक्षित तरीका है। गर्भावस्था में योगाभ्यास करने का एक लाभ यह भी है कि इससे सिर्फ आपके तन ही नहीं, मन को भी शांति मिलती है। यह देखने में आता है कि जो महिलाएं प्रेग्नेंसी पीरियड में योगाभ्यास करती हैं, उन्हें डिलीवरी के समय बहुत अधिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है और उनकी डिलीवरी आसानी से हो जाती है।

expert tips last trimester of pregnancy

हालांकि, गर्भावस्था में योगाभ्यास करते समय भी कई बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है। मसलन, आपकी प्रेग्नेंसी की कौन सी अवधि चल रही है। खासतौर से, अगर आप गर्भावस्था की तीसरी तिमाही में योगाभ्यास करती हैं, तो उस समय तक गर्भस्थ शिशु काफी विकसित हो चुका होता है और ऐसे में कई तरह के योगासनों का अभ्यास करना सुरक्षित नहीं माना जाता है। साथ ही योगाभ्यास करते समय पर्याप्त सावधानी बरतना भी आवश्यक होता है। तो चलिए आज इस लेख में योगा विशेषज्ञ और वुमन हेल्थ रिसर्च फाउंडेशन की प्रेसिडेंट डॉ नेहा वशिष्ट कार्की आपको बता रही हैं कि तीसरी तिमाही में योग करते हुए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

मेडिकल कॉम्पलीकेशन पर दें ध्यान

tips  yoga in the last trimester of pregnancy

जब आप तीसरी तिमाही में योगाभ्यास कर रही हैं तो सबसे पहले आपको गर्भस्थ शिशु के साइज व मेडिकल कॉम्पलीकेशन पर ध्यान देना चाहिए। मसलन, तीसरी तिमाही में भी आपका कौन सा महीना चल रहा है और आपका शिशु अंडरवेट है या ओवरवेट। इस पर ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है। वहीं, कुछ महिलाओं को गर्भावस्था में ब्लड प्रेशर से लेकर डायबिटीज व अन्य कई मेडिकल हेल्थ कॉम्पलीकेशन होती हैं। ऐसे में उन सभी स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखकर उचित योग किया जाना बेहद आवश्यक है।

एक्सपर्ट की देख-रेख में ही करें योगाभ्यास

yoga in the last trimester of pregnancy tips

यह देखने में आता है कि कुछ महिलाएं गर्भावस्था में खुद घर पर ही योगाभ्यास करना शुरू कर देती हैं या फिर वह वीडियोज आदि देखकर उसका अभ्यास करती हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। दरअसल, हर महिला की गर्भावस्था अलग होती है। वहीं दूसरी ओर, एक ही योगासन को कई तरह से वैरायटीज के साथ किया जा सकता है। आपके लिए कौन सा सही है, यह खुद आपके लिए पता लगा पाना मुश्किल है। इसलिए, अगर आप चाहती हैं कि तीसरी तिमाही के दौरान आपको कोई समस्या ना हो, इसके लिए किसी एक्सपर्ट की देख-रेख में ही योगाभ्यास करें।(ये अजीब-अजीब सी चीजें भी होती है प्रेग्‍नेंसी के दौरान)

इसे भी पढ़ें:प्रेग्नेंसी में पैरों के दर्द की समस्या को कम करने के लिए करें यह योगासन

इस तरह के आसनों का अभ्यास

the last trimester of pregnancy

अगर आपकी गर्भावस्था की तीसरी तिमाही चल रही है तो आपको आसनों को भी समझदारी पूर्वक करना चाहिए। मसलन, इस दौरान हमेशा ऐसे आसन करने की सलाह दी जाती है, जो पेल्विक फलोर मसल्स को ओपन करे, उसे स्ट्रेंथन करें और उन्हें फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करे। ऐसा करने से महिला के लिए प्रसव प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है।

इसे भी पढ़ें:बिजी महिलाएं इन 5 योग को हफ्ते में सिर्फ 3 दिन करें, दिखें फिट और सुंदर

इन बातों का रखें ध्यान

tips last trimester of pregnancy

जब आप गर्भावस्था की तीसरी तिमाही में योगाभ्यास कर रही हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। मसलन-

  • कभी भी ऐसा कोई आसन ना करें, जिसमें आपको पैर मिलाने की आवश्यकता हो। दरअसल, इस अवधि में योगाभ्यास करते हुए पैर आपस में ना मिलाने की सलाह दी जाती है।
  • अगर आप कोई झुकने वाला आसन कर रही हैं, तो पैरों में उचित दूरी अवश्य बनाएं।(Pregnancy में paracetamol लेना बच्‍चों की health के लिए अच्‍छा नहीं)
  • साथ ही ऐसे आसनों का अभ्यास करते हुए हमेशा घुटने मोड़कर नीचे जाया जाता है। कभी भी सामने कमर के बल झुकने की गलती ना करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik, instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP