मेनोपॉज के दौरान स्लीप क्वालिटी बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं ये तरीके

मेनोपॉज के दौरान अक्सर महिलाओं को नींद से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर आप अपनी स्लीप क्वालिटी को बेहतर बना सकती हैं।
tips to improve sleep quality

मेनोपॉजएक ऐसा समय होता है, जब महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। हार्मोनल उतार-चढ़ाव आपके मूड से लेकर नींद तक को डिस्टर्ब कर सकते हैं। बहुत सी महिलाओं को मेनोपॉजके दौरान रात में ठीक तरह से नींद नहीं आती और उन्हें हॉट फ्लैशेज से लेकर रात में पसीना आने लगता है। ऐसे में समझ में नहीं आता है कि क्या किया जाए। हालांकि, आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखती हैं तो ऐसे में मेनोपॉजके दौरान भी अच्छी नींद ले सकती हैं।

इसके लिए बस आपको अपनी डेली हैबिट्स से लेकर बेड टाइम रूटीन व खानपान की आदतों को बदलना होगा। आप देखेंगी कि आपकी स्लीप क्वालिटी कितनी बेहतर होती जा रही है। तो चलिए आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको बता रही हैं कि मेनोपॉजके दौरान स्लीप क्वालिटी को इंप्रूव करने के लिए किन तरीकों का सहारा लें-

डेली डाइट पर करें फोकस

tips to improve sleep quality during menopause

आपको शायद पता ना हो, लेकिन मेनोपॉजपीरियड में स्लीप क्वालिटी को इंप्रूव करने में खाना भी अहम् रोल प्ले कर सकता है। कभी भी रात को देर से हैवी मील ना लें, क्योंकि इस पचाना मुश्किल होता है और ऐसे में नींद सही तरह से नहीं आती है। इसी तरह, कैफ़ीन और शराब का सेवन कम करें, क्योंकि ये दोनों ही आपके स्लीप साइकल को परेशान कर सकती हैं। खासकर शाम के समय इनका सेवन और भी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-पोस्ट मेनोपॉज फेज में महिलाएं जरूर खाएं किशमिश, बनी रहेगी सेहत

कुछ खास फूड्स को करें शामिल

आपको शायद पता ना हो, लेकिन ऐसे भी कुछ फूड्स होते हैं, जो नेचुरली आपकी स्लीप क्वालिटी को बूस्ट करते हैं और ऐसे में मेनोपॉजके दौरान भी आपको काफी आराम मिलता हहै। मसलन, मैग्नीशियम रिच फूड्स जैसे बादाम, काजू, कद्दू, अलसी के बीज और पत्तेदार सब्जियां मांसपेशियों और नसों को आराम देती हैं और इससे आपको काफी आराम महसूस होता है। इसी तरह, चेरी, अंगूर और कीवी मेलाटोनिन के नेचुरल सोर्स हैं और सोने से पहले इन्हें लेने से आपको काफी आराम महसूस होता है।

tips to improve sleep quality during menopause (3)

जरूर लें हर्बल चाय

हर्बल चाय का सेवन करना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। इससे ना केवल आपके लिए वजन कम करना आसान होता है, बल्कि मेनोपॉजसे जुड़े लक्षणों को मैनेज करने में भी मदद मिलती है। चूंकि हर्बल चाय का सेवन करने से आपको सूदिंग अहसास होता है, इसलिए आपको रात में नींद भी अधिक बेहतर आती है। आप अपनी डाइट में कैमोमाइल से लेकर लैवेंडर चाय को शामिल कर सकती हैं।

बनाए स्लीप शेड्यूल

tips to improve sleep quality during menopause (2)

अगर आप चाहती हैं कि मेनोपॉजपीरियड में भी आपको नींद से जुड़ी समस्या का सामना कम से कम करना पड़े तो ऐसे में आपको एक स्लीप शेड्यूल बनाना चाहिए। कोशिश करें कि आप हर दिन एक ही समय पर सोएं और उठें, यहां तक कि वीकेंड पर भी आप अपने स्लीप शेड्यूल के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ करने से बचें। यह आपकी इंटरनल क्लॉक को रेग्युलेट करने में मदद करता है, जिससे स्लीप क्वालिटी बेहतर होती है।

इसे भी पढ़ें-प्री-मेनोपॉज के दौरान मूड स्विंग्स को मैनेज करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP