उबासी लेना स्वाभाविक है। अक्सर जब हम थक जाते हैं या किसी काम से ऊब जाते हैं या नींद आने लगती है तो हम उबासी जरूर लेते हैं। वहीं काम के दौरान भी हमें उबासी आने लगती है, जिससे न सिर्फ प्रोडक्टिविटी प्रभावित होती है बल्कि एकाग्रता भी भंग होती है। अगर आप भी काम के दौरान लगातार उबासी लेने से परेशान हो चुके हैं तो घबराएं नहीं... हम आपको कुछ सरल उपाय बता रहे हैं जिससे आप इससे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
काम के दौरान उबासी आए तो क्या करें? (Tips to reduce yawning at work)
- उबासी आए तो गहरी सांस ले सकते हैं। इससे शरीर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है, जिससे उबासी में कमी आती है।
- उबासी आने पर आप पानी पी सकते हैं। टाइम तो टाइम खुद को हाइड्रेट रखें, इससे आप एनर्जेटिक महसूस करेंगे।
- काम करते-करते अक्सर व्यक्ति बोर महसूस करता है, ऐसे में आपको हर एक घंटे पर 5 से 10 मिनट का ब्रेक जरूर लें, इससे आप ताजगी महसूस करेंगे।
- जहां कहीं पर भी आप काम कर रहे हैं वहां पर लाइट और हवा का होना जरूरी है, अगर आप अंधेरे या बंद कमरे में काम करेंगे तो उबासी की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में खिड़कियां खोलें और नेचुरल सनलाइट में काम करें।
- काम के दौरान उबासी आने पर आप हल्का व्यायाम या स्ट्रेचिंग कर सकते हैं, आप कुछ देर वॉक भी कर सकते हैं। इस शरीर को सक्रिय रखने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें-क्या पीरियड्स में दर्द से राहत दिलाता है गर्म पानी?
- ऐसा हर रोज आपके साथ हो रहा है तो आपको फिर अपनी स्लीप साइकल पर ध्यान देना चाहिए, पर्याप्त नींद न लेने के कारण शरीर थका हुआ महसूस करता है ।
- काम के बीच में आप थोड़ा म्यूजिक भी सुन सकते हैं, इससे बोरियत दूर होती है। अगर आपका काम का माहौल तनावपूर्ण है तो इसे सुधारने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें-कुकिंग के वक्त जल गई है स्किन, दादी मां के नुस्खों से मिलेगा आराम
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों