रूम हीटर के नुकसान से बचने के लिए कर लें ये 5 उपाय

रूम हीटर से जहां ठंड से राहत मिलती है वहीं इसके कई दुष्प्रभाव भी हैं। हालांकि, आप इन टिप्स की मदद से खुद को सेफ रख सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-01-08, 13:21 IST
tips to reduce side effect of room heater

उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है। जनवरी आते ही तापमान कई डिग्री नीचे लुढ़क गया है। शीतलहर के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं बिना हीटर के काम करना कठिन होता जा रहा है। ठंड इतनी ज्यादा है कि रजाई और कंबल से भी काम नहीं चल रहा है। हीटर से जहां राहत तो मिलती है वहीं इसके दुष्प्रभाव भी काफी है। कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। आइए जानते हैं रूम हीटर के नुकसान से बचने के लिए क्या करना चाहिए।

रूम हीटर के दुष्प्रभावों से बचने के लिए क्या करें?

What precautions should be taken when using a room heater

  • रूम हीटर ह्यूमिडिटी कम कर देता है। ऐसे में आप जब भी कमरे में रूम हीटर जलाएं एक कोने में पानी का कटोरा या मग रखें।यह वेपोराइजर के तरह काम करता है और कमरे में नमी के स्तर को बनाए रखता है। इस तरह आपकी त्वचा शुष्क नहीं होगी
  • कभी भी कमरे को ओवरहीट न करें, इससे आप असहज महसूस कर सकते हैं। हमेशा सही तापमान बनाए रेखें। सोने से पहले हमेशा रूम हीटर को बंद करके ही सोएं।
  • हमेशा सुनिश्चित करें कि हीटर के पास कोई ज्वलनशील वस्तु न हो जैसे पर्दे, फर्नीचर या चादर। हीटर और खुद के बीच कम से कम तीन फीट की सुरक्षित दूरी बनाए रखें
  • गर्माहट के लिए सिर्फ हीटर पर निर्भर न रहें। हीटर का ज्यादा इस्तेमाल करने से तापमान में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव होता है जिससे सर्दी की समस्या हो सकती है। तालमेल बिठाए रखने के लिए जैसे ही कमरा थोड़ा गर्म हो जाए हीटर बंद कर दें।
  • रूम हीटर हवा से नमी सोख लेते हैं इससे आप डिहाइड्रेट हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप खुद को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं,नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं। (कैसे करें हाइड्रेशन टेस्ट)
  • हीटर चलाते वक्त वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखें। खिड़की या दरवाजे को थोड़ा खोल दें, ताकि कमरे में ऑक्सीजन का स्तर सही बना रहे हैं और आपको चोकिंग या सफोकेशन जैसी दिक्कत न हो।

यह भी पढ़ें-ठंड से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं Room Heater? जान लें नुकसान

take these  measures to avoid side effects of room heater

  • कभी भी अचानक से हीटर से निकल कर बाहर न जाएं इससे आपको सर्द-गर्म अटैक कर सकता है। ठंड लगने का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। जब भी बाहर जाना हो पहले सामान्य तापमान में आए फिर बाहर निकलें। (सर्दी जुकाम से बचने के उपाय)

यह भी पढ़ें-जरूरत से ज्यादा पनीर का सेवन करना हो सकता है नुकसानदायक, जानिए

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP