herzindagi
gums problem health card ()

मसूड़ों में सूजन से रहती हैं परेशान तो अपनी डाइट में इस '1 चीज' को शामिल करें

क्‍या आप मसूड़ों की सूजन से परेशान रहती हैं? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि इस आर्टिकल में इससे बचने का आसान उपाय दिया गया है।
Editorial
Updated:- 2019-04-04, 18:39 IST

क्‍या आप मसूड़ों की सूजन से परेशान रहती हैं? और लक्षणों को कम करने वाले प्रभावी उपाय की खोज कर रही हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आप इस आर्टिकल में दिए आसान उपाय को अपनाकर इस समस्‍या से बच सकती हैं। लेकिन सबसे पहले हम ये जान लेते हैं कि मसूड़ों में सूजन आखिर होती क्‍यों है?

मसूड़ों की सूजन जिंजीवाइटिस के कारण होती है। ये बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होती है। इसके परिणामस्‍वरूप मसूड़ों में सूजन, कोमतला और लालिमा आ जाती है। यह एक संक्रामक रोग है जो खांसने, छींकने और झूठा खाने से होती है। जी हां जिंजिवाइटिस के लिए बैक्‍टीरिया जिम्मेदार होते हैं जो लार में पैदा होते और बढते हैं। जब कोई संक्रमित व्यक्ति किसी हेल्‍दी व्यक्ति के साथ खाना शेयर करता है तब स्‍लाइवा के माध्यम से बैक्टीरिया हेल्‍दी व्‍यक्ति की बॉडी में प्रवेश करता हैं। जब प्लाक रोजाना ब्रशिंग और फ्लोसिंग द्वारा दूर नहीं होता है। तब जिंजिवाइटिस की समस्‍या होती है। जिंजीवाइटिस का इलाज नही किया जाए तो ये दांत और जबड़े को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इससे बचना बेहद जरूरी है।

इसे जरूर पढ़ें: एग्जाम स्‍ट्रेस इन 5 तरीकों से ओरल हेल्‍थ पर करता है असर, एक्‍सपर्ट टिप्‍स अपनाकर इससे बचें

gums problem health card ()

मसूड़ों में सूजन की बीमारी है जिंजीवाइटिस

क्लिनिकल पीरियडोंटोलॉजी जर्नल में प्रकाशित एक नई रिसर्च से पता चला है कि प्‍लांट बेस डाइट से आप इसके लक्षणों को आसानी से कम कर सकती हैं। मसूड़े की सूजन बहुत ही क्रोनिक पेरियोडोंटल बीमारी है, और समय रहते इसका ट्रीटमेंट ना किया जाए तो यह पीरियोडोंटाइटिस का कारण बन सकता है। प्रोटीन की कमी से पीरियोडोंटाइटिस नामक मसूड़ों की एक बीमारी होती है, जिसमें मसूड़ों से ब्‍लड निकलता है और दांतों के आसपास की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। इस बीमारी में मुंह के बैक्‍टीरिया के प्रति इम्‍यून सिस्‍टम ज्यादा एक्टिव हो जाता है। बढ़ती उम्र के साथ लोगों में इस बीमारी से ग्रस्त होने का खतरा बढ़ता जाता है।

 



प्रमुख लेखक डॉक्‍टर जोहान वोलेबर ने कहा "अध्ययन के परिणाम स्पष्ट रूप से बताते हैं कि अनुकूलित आहार से नेचुरली मसूड़े की सूजन को कम करने में मदद मिलती है जो नॉर्मल हेल्‍थ को भी बढ़ावा देता है।" आप इस डाइट को लेने से मसूड़ों की इस बीमारी से बचने के साथ-साथ अपनी हेल्‍थ में भी सुधार ला सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपका पसंदीदा टूथपेस्ट आपके दांतों की सुरक्षा करने में सक्षम है, जानें डेंटल एक्सपर्ट की राय

plant base diet for gums problem

क्‍या कहती है रिसर्च

परीक्षण के लिए, शोधकर्ताओं ने एक प्रयोगात्मक और नियंत्रित समूह में पहले से ही मसूड़े की सूजन से पीड़ित 30 रोगियों का विश्लेषण किया। अध्ययन में शामिल रोगियों को 4 हफ्ते के लिए प्‍लांट बेस डाइट पर रखा गया था। नई डाइट में में कार्बोहाइड्रेट और पशु प्रोटीन की मात्रा कम, लेकिन ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन सी, विटामिन डी, एंटीऑक्सीडेंट, पौधे नाइट्रेट और फाइबर भरपूर मात्रा में शामिल थे। परिणामों के अनुसार, नई डाइट अपनाने वाले समूह में मसूड़े की सूजन के कारण ब्‍लीडिंग में उल्लेखनीय गिरावट का अनुभव किया गया। समूह ने विटामिन डी के मूल्यों में वृद्धि और वजन में मामूली कमी को भी दर्शाया गया। यानि आप प्‍लांट बेस डाइट लेने से मसूड़ों की बीमारी से बचने के साथ-साथ अपना वजन भी कम कर सकती हैं।

Source: ANI

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।