आप सभी के घरों में कभी न कभी मकड़ी के जाले जरूर लग जाते होंगे। दिखने में छोटी सी मकड़ी भले ही विषैली न हो लेकिन यदि ये काट ले या इससे निकलने वाला तरल पदार्थ त्वचा पर लग जाए तो त्वचा पर पानी वाले दाने निकलने लगते हैं। ये कई बार दर्द से भरे तो होते ही हैं और त्वचा को नुक्सान भी पहुंचा देते हैं।
यदि मकड़ी काट लेती है या शरीर पर चलकर अपना तरल पदार्थ छोड़ देते है तो इससे होने वाला संक्रमण कई बार एक हफ्ते से भी ज्यादा का समय ले सकता है। ऐसे में आप इस समस्या से कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानें किन घरेलू नुस्खों से मकड़ी के काटने पर हुई एलर्जी से छुटकारा पाया जा सकता है।
बेकिंग सोडा के साथ पेस्ट बनाना और त्वचा पर इस्तेमाल करना विषैली और गैर-विषैली दोनों तरह की मकड़ियों के काटने का इलाज करने के सबसे आसान घरेलू तरीकों में से एक है। ये कई तरह की त्वचा समस्याओं जैसे खुजली, दर्द और चुभने वाली संवेदनाएं जैसे लक्षणों को दूर करने में मदद करता है। इसका पेस्ट बनाने के लिए 1 /4 कप पानी में 3 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और प्रभावित स्थान पर तुरंत लगाएं। लगभग एक सप्ताह के लिए दिन में कई बार दोहराएं।
इसे जरूर पढ़ें:एथलीट फुट की समस्या से हैं परेशान, तो ये आसान घरेलू नुस्खे आजमाएं
हल्दी अपने शक्तिशाली विरोधी भड़काऊ गुणों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है और सदियों से औषधीय प्रयोजनों के लिए उपयोग में लाई जाती है। मकड़ी के काटने पर एक चम्मच हल्दी पाउडर को जैतून के तेल में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें। ऐसा दिन में कई बार करें और आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में सूजन और दर्द कम हो जाएगा।
मकड़ी के काटने पर आलू बेहद फायदेमंद औषधि के रूप में काम करता है। यदि मकड़ी के काटने पर जलन हो जाए तो आलू को काटकर प्रभावित जगह पर रगड़ें। ऐसा करने से बहुत जल्दी ही सूजन और दर्द को कम करने में मदद मिलती है । प्रभावित जगह पर कुछ घंटों के लिए आलू को लगा रहने दें इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार दोहराएं। बहुत जल्द आपको इस समस्या से राहत मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें:अरबी, जिमीकंद और भिंडी काटने से हाथों में हो जाए खुजली तो ये घरेलू नुस्खे आजमाएं
एलोवेरा में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो इसे मकड़ी के काटने के लिए एक बेहतरीन उपाय है। यह काटने के स्थान पर दर्द और सूजन को कम करने में भी मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल के लिए प्रभावित स्थान पर एलो वेरा जेल (घर पर ऐसे बनाएं एलो वेरा जेल) से थोड़ी देर मसाज करें और इसे थोड़ी देर के बाद पानी से धो लें। दिन में कम से कम दो बार एलो वेरा जेल का इस्तेमाल करें।
लहसुन की कम से कम तीन चार कलियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और उसे मकड़ी के काटे हुए स्थान पर बांध लें। इसे रात भर ऐसे ही बांधे रखें और सुबह पानी से धो लें। सुबह तक जलन सूजन और लालिमा कम हो जाएगी और दाने भी नहीं निकलेंगे। इस उपाय को कम से कम 1 हफ्ते तक दोहराएं।
तुलसी की पत्तियां बैक्टीरिया विरोधी होती हैं और त्वचा को शांति प्रदान करने के लिए एक औषधि के रूप में कार्य करती हैं। यदि आपको कभी मकड़ी काट ले या मकड़ी की वजह से त्वचा में एलर्जी हो जाए, तो तुलसी के सूखे हुए पत्तों का पेस्ट बनाकर इस जगह पर लगा लें। ऐसा करने से तुरंत आराम मिलेगा, आप तुलसी की पत्तियों के रस को भी प्रभावित स्थान पर लगा सकती हैं। ऐसा करने से भी दर्द और जलन से तुरंत राहत मिलती है। इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम 2 बार दोहराएं 3 से 4 दिनों में इस समस्या से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा।
आम तौर पर, मकड़ी के काटने का इलाज इन घरेलू नुस्खों के द्वारा ही किया जा सकता है, लेकिन कुछ ऐसे लक्षण हैं जो इंगित करते हैं कि आपको चिकित्सकीय सलाह लेने की आवश्यकता है। यदि आपको बुखार होने के बाद, ठंड लगना या घाव से पस आने लगे तो अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और अपने लक्षणों के बारे में उनसे बात करें। यही नहीं ये सभी घरेलू नुस्खे आजमाने से पहले भी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।