आर्टिफिशियल फूड कलर सेहत के लिए हो सकते हैं बेहद नुकसान, एक्सपर्ट से जानिए

खाने को अधिक ब्यूटीफुल बनाने के लिए आर्टिफिशियल फूड कलर का इस्तेमाल करना बेहद ही आम है। लेकिन इसके कारण आपकी सेहत को बहुत अधिक नुकसान हो सकता है। जानिए इस लेख में।

side effects of artificial food colors in hindi

कहते हैं कि इंसान पहले अपनी आंखों से खाता है और फिर अपने मुंह से खाता है। शायद यही कारण है कि लोग अपने खाने को अधिक अपीलिंग बनाने के लिए उसमें फूड कलर का इस्तेमाल करते हैं। फूड कलर की मदद से खाने के कलर को एक परफेक्ट टच दिया जाता है।

हो सकता है कि आप भी अब तक अपने खाने में आर्टिफिशियल फूड कलर का इस्तेमाल किया हो। लेकिन क्या आपको पता है कि आर्टिफिशियल फूड कलर का खाने में इस्तेमाल करना और उसका सेवन करना सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है।

आर्टिफिशियल फूड कलर बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को नुकसान पहुंचाता है। इससे कई तरह के हेल्थ रिस्क का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर आप भी आर्टिफिशियल फूड कलर से होने वाले रिस्क से अभी तक अनजान है तो आज इस लेख में सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के ईएसआईसी अस्पताल की डाइटीशियन रितु पुरी आपको इसके नुकसान के बारे में बता रही हैं-

केमिकल्स से होता है नुकसान

food colour in hindi

आर्टिफिशियल फूड कलर में कई तरह के केमिकल्स इस्तेमाल किए जाते हैं। अधिकतर लोगों को इसकी सही मात्रा इस्तेमाल करने की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में जब निर्धारित मात्रा से अधिक आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे आपकी स्किन से लेकर बालों, आंखों, हार्ट, व स्टमक लाइनिंग आदि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-जानिए कौन से कलर के फूड आइटम में होते हैं कौन से पोषक तत्‍व

गलत तरीके से इस्तेमाल करने से होता है नुकसान

food colour side effect

आर्टिफिशियल फूड कलर का सेवन करना इसलिए भी हानिकारक माना जाता है, क्योंकि कई बार हम इसे गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। मसलन, केक को बनाते समय उसमें आर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसे बेक करते हुए इस्तेमाल करने से आपकी सेहत को नुकसान होता है।

इसलिए, इसे हमेशा बेकिंग के बाद क्रीम में ही शामिल करने की सलाह दी जाती है। यही कारण है कि आर्टिफिशियल फूड कलर के नुकसान को मिनिमम करने के लिए आपको पहले उसे सही तरह से इस्तेमाल करना सीखें।

इम्यून सिस्टम पर पड़ता है असर

आर्टिफिशियल फूड कलर का सेवन करने से बॉडी में इंफ्लेमेशन बढ़ता है और जिसका विपरीत असर आपके इम्यून सिस्टम पर पड़ता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि आर्टिफिशियल कलर में स्मॉल मॉलिक्यूल्स होते हैं, जो हमारे शरीर में प्रोटीन से जुड़ सकते हैं। जिसके कारण ये इम्यून सिस्टम को डिस्टर्ब कर सकते हैं। इस स्थिति में इम्यून सिस्टम द्वारा बॉडी को डिफेंड करना काफी मुश्किल हो जाता है।

नेचुरल फूड कलर पर करें फोकस

Expert ritu puri

आर्टिफिशियल फूड कलर का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप अपने खाने के कलर को लेकर समझौता करें। आप चुकंदर के पाउडर या फिर पालक के पाउडर का इस्तेमाल करें। ये बेहद नेचुरल हैं और इससे सेहत पर किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है। (चुकंदर के फायदे)

इसे ज़रूर पढ़ें-फूड आइटम्स के नेचुरल कलर से पहचानें कि क्या है उसमें खास

तो अब आप भी आर्टिफिशियल फूड कलर का इस्तेमाल करने से बचें और उसकी जगह नेचुरल फूड्स का इस्तेमाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP