सुबह उठते ही सभी लोग सबसे पहला काम अपने दांतों में ब्रश करने का करते हैं। दांतों को साफ करके उनको चमकदार और मजबूत बनाया जाता है। मगर अमूमन लोगों का मानना है कि दांतों को चमकदार और मजबूत बनाने के लिए ढेर सारा टूथपेस्ट इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए लोग अपने टूथब्राश में भरभर कर टूथपेस्ट लगाते हैं और फिर ब्रश करते हैं। मगर, यह ऐसा सोचना सरासर गलत है। ढेर सारे टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से दांत मजबूत होंगे या नहीं यह कहना तो मुश्किल है मगर, ऐसा करने से दांत खराब हो सकते हैं। इस बात की गारेंटी है।
जी हां, एक रिसर्च के मुताबिक ज्यादा टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से दांत कमजोर हो जाते हैं और खराब भी हो जाते हैं। तो फिर टूथपेस्ट इस्तेमाल करने की सही मात्रा क्या है? आइए हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें :Whiten Your Teeth Naturally
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के बच्चे बताई गई मात्रा से ज्यादा टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं और इस वजह से उनके दांतों में हमेशा ही समस्या बनी रहती हैं। यह बात भारतीय बच्चों पर भी लागू होती हैं। भारतीय माता-पिता अपने बच्चों के दांतों को मजबूत और चमकदार बनाने की कोशिश में प्रचूर मात्रा में टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं। मगर, इससे बच्चों के दांत मजबूत होने की जगह कमजोर हो जाते हैं। यह बात हम नहीं बल्कि सेंअर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की ताजा रिपोर्ट बताती हैं। रिपोर के मुताबिक बहुत सारे मातापिता तो अपने बच्चे के दांतों को तब तक साफ करना शुरू नहीं करते जब तक वह पूरी तरह से निकल नहीं आते मगर, रिसर्च के मुताबिक 6 माह के बच्चों के भी दांतो को साफ करना चाहिए।
रिपोर्ट में बताया गया है कि 6 माह से 6 साल तक के बच्चों को चावल के दाने के बराबर टूथपेस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे दांतों को चमकाया भी जा सकता है और मजबूत भी बनाया जा सकता है।
अपने दांतों को मोती की तरह चमकदार बनाने और स्ट्रोंग बनाने के लिए अगर आप ज्यादा टूथपेस्ट का इस्तेमाल करती हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि ज्यादा टूथपेस्ट न तो आपके दांतों को चमकाने में सहायक है और नहीं उन्हें मजबूत बनाने में। टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों को साफ करने के लिए इसलिए किया जाता है ताकि दांतों तक फ्लोराइड पहुंच सके और दांतों का रंग सफेद हो सके। मगर इसके लिए आपको केवल थोड़े से टूथपेस्ट की ही जरूरत है।
आपको बता दें कि 15 से लेकर बड़ी उम्र तक के लोगों को केवल मटर के दाने जितना टूथपेस्ट ही इस्तेमाल करना चाएिह। इससे ज्यादा टूथपेस्ट का इस्तेमाल आपके दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है।
जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। टूथपेस्ट की कम मात्रा का इस्तेमाल इसलिए करना चाहिए क्योंकि ब्रश करते वक्त बहुत से बच्चे टूथपेस्ट की कुछ मात्रा को निगल लेते हैं, जिसके कारण उन्हें फ्लोरोसिस की बीमारी हो सकती है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें फ्लोराइड की अधिक मात्रा की वजह से दांतो पर भूरे रंग के धब्बे बन जाते हैं। हालांकि वयस्कों में बहुत अधिक फ्लोराइड के इस्तेमाल से कोई बीमारी नहीं होती लेकिन टूथपेस्ट का अधिक इस्तेमाल करने पर टूथपेस्ट बर्बाद होता है क्योंकि दांतों को सही तरीके से साफ करने के लिए टूथब्रश के ब्रिसल्स का सही होना जरूरी है बहुत अधिक टूथपेस्ट का नहीं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।