खुलकर नहीं होते हैं पीरियड्स, इस नुस्‍खे से मिलेगी राहत

अगर पीरियड्स से जुड़ी कोई भी समस्‍या आपको परेशान करती हैं तो इस आर्टिकल में बताए नुस्‍खे को 1 बार आजमाकर जरूर देखें।  

remedy for scanty periods hindi

क्‍या आपको पीसीओडी और पीसीओएस की समस्‍या है?
क्‍या आपके पीरियड्स में ब्‍लीडिंग बहुत कम होती है?
क्‍या पीरियड्स समय पर नहीं आते हैं?
क्‍या 2-3-4-5-6-9 महीने या बिना गोली के पीरियड्स नहीं होते हैं? तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि इस आर्टिकल में बताया नुस्‍खा आपकी मदद कर सकता है। इस आयुर्वेदिक नुस्‍खे की जानकारी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर दीक्षा भावसार ने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से फैन्‍स के साथ शेयर की है।

एक्‍सपर्ट का कहना है, 'हार्मोनल गोलियां आपकी हेल्‍थ (शारीरिक और मानसिक) को फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। हार्मोन को संतुलित करने के लिए हार्मोनल गोलियों की जगह नेचुरल चीजों का चुनाव करें। इससे हार्मोनल गालियों के कारण होने वाली समस्‍याएं जैसे वजन का बढना, मूड स्विंग्स, अनिद्रा और डिप्रेशन जैसे लक्षण भी दिखाई नहीं देते हैं।'

अगर आप भी इन पीरियड्स से जुड़ी इन समस्‍याओं से परेशान हैं तो इस नुस्‍खे को जरूर आजमाएं। आइए इसे बनाने और लेने के तरीके और साथ ही इसके फायदों के बारे में आर्टिकल के माध्‍यम से विस्‍तार से जानें।

सामग्री

  • मेथी के बीज- 1 चम्‍मच
  • काले तिल- 1 चम्‍मच
  • अलसी के बीज- 1 चम्‍मच

विधि

  • 1 छोटा चम्मच (3-4 ग्राम) को रात को सोने से पहले या सुबह गर्म पानी के साथ लें।
  • इस मिश्रण को रोजाना 12 हफ्ते तक लें।

आप हर महीने अपने पीरियड्स के दूसरे दिन से आखिरी दिन तक इस मिश्रण को ले सकती हैं और पीरियड्स खत्‍म होने के बाद इसे फिर से शुरू कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:पीरियड्स में ब्‍लीडिंग कम होती है तो ये नुस्‍खा आजमाएं

यह आयुर्वेदिक मिश्रण तिल, मेथी और अलसी से बना है जो पीरियड्स में कम ब्‍लीडिंग की समस्‍या के साथ-साथ पीरियड्स देरी से आने की समस्‍या में आपकी मदद करेगा। इसके अलावा-

  • यह आपको ओव्यूलेशन में भी मदद करेगा।
  • डिंब की गुणवत्ता में सुधार करेगा।
  • एंडोमेट्रियम की मोटाई को सामान्य करेगा।
  • पीरियड्स को नियंत्रित करेगा।

seeds for scanty periods

तिल के बीज के पीरियड्स के लिए फायदे

तिल के बीज इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करने में मदद करते हैं और जिंक से भरपूर होते हैं जो प्रोजेस्टेरोन को बेहतर बनानेमें मदद करते हैं। यह प्रकृति में गर्म होते हैं और एक्‍सट्रा कफ (पीरियड्स में देरी के लिए जिम्मेदार) को कम करके आपके पीरियड को नियंत्रित करते हैं।

पीरियड्स की समस्‍याओं के लिए मेथी के बीज

मेथी के बीज फाइटोएस्ट्रोजेन (आइसोफ्लेवोन्स) से भरपूर होते हैं जो एस्ट्रोजन लेवल पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं। यह एंडोमेट्रियम की मोटाई में सुधार करने में मदद करते हैं जो पीरियड्स के दौरान ब्‍लड फ्लो को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह इंसुलिन स्पाइक्स को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही हेल्‍दी वेट लॉस में भी मदद करते हैं।

तिल न केवल अनियमित पीरियड्स में मदद करता है बल्कि आपको स्‍मूथ और दर्द रहित पीरियड्स में भी मदद करता है।

अलसी के बीज के पीरियड्स के लिए फायदे

flax seeds for scanty periods

अलसी के बीज बालों के झड़ने और गंजेपन के लिए जिम्मेदार एण्ड्रोजन लेवल को नियंत्रित/कम करने में आपकी मदद करते हैं। यह आपके पीरियड्स को मैनेज करने के साथ-साथ वजन कम करने में भी मदद करते हैं।

नियमित रूप से अलसी खाने से पीरियड्स के दौरान ओव्यूलेशन प्रक्रिया को नियमित करने में मदद मिलती है। लिग्नांस की हाई सामग्री एस्ट्रोजेन के हाई लेवल को कम करने में मदद करती है और कम एस्ट्रोजन के लेवल को भी बढ़ावा देती है।

ध्‍यान रखें

यदि आप इसे हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल (रेगुलर एक्टिविटी, अच्छी नींद, हेल्‍दी भोजन, तनाव मैनेज) के साथ शामिल करते हैं तो यह आपको प्रभावी रिजल्‍ट देगा।

इसे जरूर पढ़ें:इन टिप्स को अपनाकर हैवी पीरियड्स को करें हैंडल

साइड इफेक्‍ट्स से बचने के लिए इसे शुरू करने से पहले एक बार आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट से परामर्श जरूर कर लें।


अगर आपको भी हेल्‍थ से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं और हम अपनी स्टोरीज के जरिए इसका हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock & Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP