अगर आप डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल जा रही हैं तो बैग में जरूर रख लें काम की ये 11 चीजें

अगर आपकी डिलीवरी की डेट नजदीक आ गई हैं और आप मैटरनिटी बैग तैयार कर रही हैं तो उसमें गलती से भी ये 11 सामान रखना ना भूलें और हॉस्पिटल के लिए जाते समय ध्यान रहे कि आपका मैटरनिटी बैग आपके साथ हो।

pregnancy bag for hospital

अगर आपकी डिलीवरी की डेट नजदीक आ गई हैं और आप मैटरनिटी बैग तैयार कर रही हैं तो उसमें गलती से भी ये 11 सामान रखना ना भूलें और हॉस्पिटल के लिए जाते समय ध्यान रहे कि आपका मैटरनिटी बैग आपके साथ हो। इसे सही तरीके से पैक करें और ध्यान रखें कि फैशनेबल चीजें आप घर पर ही छोड़ दें ताकि जरूरत की चीजें आप बैग में रखना ना भूलें।

क्या आप जानती हैं क्या हैं वो जरूरत की चीजें जो मैटरनिटी बैग में जरूर होनी चाहिए जिससे आपको डिलीवरी के बाद किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

medical files pregnancy bag for hospital

मेडिकल रिपोर्ट्स रखना ना भूलें

मैटरनिटी बैग में गलती से भी मेडिकल रिपोर्ट्स रखना ना भूलें। आप इन चीजों को नहीं छोड़ सकती हैं इसलिए जब भी अपनी अंतिम जांच करा कर आए तब ये सब चीजें पहले ही अपने मैटरनिटी बैग में रख दें। जब आपकी डिलीवरी का समय आता है तो यकीन मानिए कि आप इतनी जल्दी में होती हैं कि आपका इनको भूलना बहुत स्वाभाविक होता है।

Read more: Delivery के बाद stretch marks करता है शर्मिंदा, ये घरेलू नुस्खे अपनाकर पा सकती हैं छुटकारा

pregnancy bag for hospital

नर्सिंग ब्रा और सेनेटरी नैपकिन रखना ना भूलें

अपनी अच्छी ब्रा का चुनाव कर अपने मैटरनिटी बैग में रखें जिससे कि यदि लगातार दूध निकल रहा हो तो आप असहज महसूस ना करें। इस बात में कोई आशंका नहीं है कि इस टाइम में आपको एक्स्ट्रा अंडरवियर की जरूरत पड़ेगी। ऐसा भी हो सकता है कि आपको अंडरवियर का इस्तेमाल करके इसको फेंकना ही पड़े इसलिए बेहतर रहेगा कि आप एक या दो अंडरवियर अलग से रख लें और सुनिश्चित करें कि वह आपके नियमित आकार से कुछ बड़े आकार के ही हों।

वैसे तो हॉस्पिटल में ही सेनेटरी नैपकिन मिल जाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने मैटरनिटी बैग में सेनेटरी नैपकिन रख लीजिए।

pregnancy bag for hospital

गाउंस और नाइटीज रखना ना भूलें

पहनने के लिए कुछ आरामदायक गाउंस और नाइटीज रख लें। हालांकि आजकल यह आपको हॉस्पिटल से भी मिल जाते हैं लेकिन एक जोड़ी आप भी रख लें ताकि यदि रक्त स्त्राव हो या अन्य कारण से कपडे ख़राब हों तो आप पहन सकें। एक जोड़ी ऐसी भी रख लें जो कि आप डिलीवरी के बाद घर जाने के लिए पहन सकें। आजकल डिलवरी के बाद पहनने के लिए बेहद ही आरामदायक गाउंस आते हैं जिसमें ब्रेस्ट फीडिंग भी आराम कराई जा सकती है।

pregnancy bag for hospital

डायपर रखना ना भूलें

यदि हो सके तो डायपर्स का एक बड़ा पैकेट ही रख लें क्योंकि नवजात के लिए रात और दिन हर समय इनकी जरूरत आपको पड़ेगी। डायपर के स्किन पर पड़ने वाले असर की वजह से यदि आप डायपर इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो दादी या फिर नानी की मदद लेकर घर की सिली हुई कॉटन की नैपीज कैरी कर सकती हैं।

pregnancy bag for hospital

जुराबे और दस्ताने रखना ना भूलें

नवजात शिशु के पैरों और हाथों के लिए जुराबे और दस्ताने रखना ना भूलें और साथ ही कुछ कॉटन की नरम चादरें भी रखना ना भूलें। अपने लिए भी आप जुराबे रख सकती हैं।

लोशन और लिप बाम

आपकी स्किन और होंठ के रूखे होने पर लोशन और लिप बाम आपके लिए काफी फायदेमंद रहेंगे। आप मैटरनिटी बैग में लोशन और लिप बाम कैरी कर सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP